TODAY GOLD AND SILVER RATE: आज का सोने चांदी का भाव

TODAY GOLD AND SILVER RATE
X

TODAY GOLD AND SILVER RATE

TODAY GOLD AND SILVER RATE: बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने और अमरीकी फेड रिजर्व की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के एक दिन बाद गुरुवार को दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल दिखा। सर्राफा बाजार में जहां 10 ग्राम सोना पहली बार 60,000 रुपए पार कर गया, वहीं चांदी 74,000 प्रति किलो के ऊपर पहुंच गई। इंदौर सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 60350 रुपए और चांदी प्रति किलोग्राम 72,700 रही।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा सोने ने रेकॉर्ड हाई 58,826 रुपए पर कारोबार किया। इस एक्सचेंज पर सोने की कीमत में 1.29 फीसदी यानी 748 रुपए की तेजी रही। एमसीएक्स पर चांदी ने 72,256 रुपए पर कारोबार किया। इसमें 3.46 फीसदी यानी 2,415 रुपए की तेजी दिखी।

दिल्ली में सोने का भाव गुरुवार को 770 रुपए की छलांग लगाते हुए 58,680 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एक दिन पहले इसकी कीमत 57,910 रुपए थी। चांदी की कीमत 1,491 रुपए चढ़कर 71,666 रुपए क प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 58,470 रुपए, जबकि चांदी 74,700 रुपए प्रति किलोग्राम रही। वैश्विक अनिश्चितता, शेयर बाजारों में उठापटक के बीच निवेशक इन सुरक्षित धातुओं में निवेश का रुख कर रहे है।

Next Story
Share it