टमाटर ने खराब किया किचन का जायका : ₹5 से ₹100 प्रति किलो पहुंचा टमाटर का रेट
Tamatar Ka Rate : अचानक टमाटर के रेट बढ़ने से किचन के जायके में असर पड़ा है बता दें कि जहां ₹5 प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिक रहा था वहां अब ₹100 प्रति किलो के पार हो गया है

1 kg tomato price today :- टमाटर ने खराब किया किचन का जायका ₹5 से ₹100 प्रति किलो पहुंचा टमाटर का रेट
Tamatar Ka Rate : अचानक टमाटर के रेट बढ़ने से किचन के जायके में असर पड़ा है बता दें कि जहां ₹5 प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिक रहा था वहां अब ₹100 प्रति किलो के पार हो गया है और अभी होलसेल मार्केट में टमाटर की कीमत 65 से ₹70 प्रति किलो चल रही है। 1 हफ्ते पहले होलसेल मार्केट पर टमाटर 30 से ₹35 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था लेकिन अचानक इसकी कीमत में बढ़ोतरी आ गई और रेट दोगुना हो गया।
1 महीने पहले यही टमाटर मंडियों में कौड़ियों के दाम पर बिक रहा था अगर बात करें मई के महीने में तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर मात्र ₹2 से ₹5 तक की कीमत में बिक रहा था लेकिन 1 महीने के भीतर ही टमाटर की कीमतों में 1900 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।
इन राज्यों में सबसे महंगा टमाटर
सब्जी और चटनी में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले टमाटर अब आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है राजधानी दिल्ली की तो यहां पर टमाटर ने लोगों की हालत बिगाड़ दी है टमाटर ₹70 से लेकर ₹100 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। वही मध्यप्रदेश में भी ₹80 से लेकर ₹100 तक इसकी कीमतें जा पहुंची हैं राजस्थान में ₹90 से लेकर ₹110, पंजाब में ₹80 से लेकर ₹100 प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिक रहा है।