क्या आदिपुरुष फिल्म के बाद डूब जाएगा सुपरस्टार प्रभास का करियर ?
बाहुबली जैसी धमाकेदार फिल्म देने के बाद आदि पुरुष में खराब प्रदर्शन देख अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आदि पुरुष रिलीज के बाद क्या सुपरस्टार प्रभास का कैरियर डूब जाएगा।

बाहुबली जैसी धमाकेदार फिल्म देने के बाद आदि पुरुष में खराब प्रदर्शन देख अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आदि पुरुष रिलीज के बाद क्या सुपरस्टार प्रभास का कैरियर डूब जाएगा। बता दें कि आदि पुरुष फिल्म के खराब डायलॉग एवं VFX देखने के बाद लोगों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है अब इस फिल्म को बायकाट करने की मांग उठ रही है।
विवाद के बाद भी सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदि पुरुष लगातार कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ दी जा रही है पिछले 6 सालों में सुपरस्टार प्रभास की तीन फिल्मों ने फैंस को खूब निराश किया है। अब आदिपुरुष जैसी फिल्म में निराशाजनक प्रस्तुति देने के बाद लोग कह रहे हैं कि प्रभास का कैरियर डूब जाएगा।
अब ऐसा लग रहा है कि जैसे प्रभास के कैरियर को किसी की नजर लग गई है। "बाहुबली 2" फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद प्रभास की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें "साहो" 2019 में 350 करोड़ों रुपए के बजट के साथ रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस में औंधे मुंह गिर गई।
एक्शन के बाद प्रभास की एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म "राधेश्याम" साल 2022 में 200 करोड़ के बजट से रिलीज हुई पर सुपरस्टार प्रभास को रोमांटिक लुक में देख एक्टर निराश हो गए क्योंकि उन्हें एक्शन वाला प्रभास ही पसंद है।
2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदि पुरुष को लेकर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है हालांकि 600 करोड़ रुपए की बजट से बनी आदि पुरुष फिल्म अब तक दुनिया भर में 395 करोड रुपए की कमाई की है। अब लगातार इसे बायकाट करने का ट्रेंड चालू हो गया है जिसके कारण अब सभी को लग रहा है कि प्रभास का करियर खतरे में है।