Oneplus ने अपना ने धांसू और दमदार फोन Oneplus 12r को लांच कर दिया है, आईए जानते हैं इस फोन में वनप्लस ने कौन-कौन से बेहतरीन फीचर पैक किए हैं

जैसा कि आपको मालूम है कि भारत में Oneplus 11r एक सक्सेसफुल और बेस्ट स्मार्टफोन की कैटेगरी में गिना जाता था, जिसकी सफलता को देखकर 12r को भी लॉन्च किया गया है.

वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा,  फोन में 6.82-इंच QHD+ 2K OLED डिस्प्ले है, इसी के साथ ही इस नए फोन में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.

वनप्लस के इस नए फोन का बैक आपको प्रीमियम टच के साथ-साथ मैट फिनिश पर देता है जिसमें फिंगरप्रिंट पढ़ने की भी चिंता नहीं है, इसी के साथ ही यह कई सारे कलर ऑप्शन में भी अवेलेबल है

Oneplus 12r में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन डिटेल को कैप्चर करता है इसी के साथ ही सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा

Oneplus 12r फोन में आपको ip65 की रेटिंग देखने को मिलती है इसी के साथ ही हीटिंग से बचने के लिए इसमें vapour cooling chamber भी लगाया गया है जिससे यह फोन हैवी उसे के लिए भी पर्फेक्ट बन जाता है

वनप्लस 12r के केबिन में नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगाना। कंपनी ने वनप्लस 11 और वनप्लस ओपन की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड भी किया है

कंपनी ने अपने इस नए फोन में 100W Super VOOC चार्जिंग दिया है जिससे यह फोन सिर्फ 20 से 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा इसी के साथ ही इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है

इस फोन की कैमरा क्वालिटी पुराने वनप्लस 11 से काफी बेहतर है क्योंकि इसमें OIS के साथ 50MP सेंसर, 3x जूम और OIS के साथ 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगा है

घर से इनवर्टर को कहिए अलविदा और लेकर आई यह स्मार्ट एलइडी बल्ब जो लाइट जाने पर तुरंत चालू होकर अंधेरे को कर देंगे गायब