अगर आपके पास भी फोर व्हीलर वाहन है तो उसमें लगा Paytm FASTag गाड़ी से निकाल कर फेंक दीजिए, वरना आपको मुश्किल हो जाएगी
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI ने पेटीएम पर कार्यवाही करते हुए Paytm Payment Bank को बंद करने का निर्देश दिया है.
RBI के इस एक्शन के बाद 29 फरवरी से आप paytm Payment Bank की बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग नही कर पाएंगे
Paytm wallet और पेमेंट बैंक को बंद करने के निर्देश के बाद ही आपकी गाड़ी में लगा यह Paytm FASTag भी ब्लैकलिस्ट हो जाएगा
अगर आप भी अपनी गाड़ी में Paytm FASTag का उपयोग कर रहे है तो आप इसे जल्द से जल्द दूसरी कंपनी में पोर्ट करवा लें नही तो दिक्कत हो सकती है
Paytm FASTag ब्लैक लिस्ट हो जाने के बाद आप कोई भी Toll Plaza पार नही कर लाएंगे इस स्थिति में आपको 2 गुना तक जुर्माना देना पड़ सकता है
29 फरवरी 2024 के बाद आप Paytm की बेकिंग सुविधाओं का उपयोग नही कर पाएंगे, सिर्फ UPI से ही भुगतान हो सकेगा.
इसी के साथ ही अगर आपके Paytm Payment Bank में पैसा जमा है तो उसको भी 29 फरवरी के बाद दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर लीजिए अन्यथा आप समस्या में पड़ सकतें है।
इसी के साथ ही अगर आपके Paytm Payment Bank में पैसा जमा है तो उसको भी 29 फरवरी के बाद दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर लीजिए अन्यथा आप समस्या में पड़ सकतें है।
अगर आप Paytm FASTag से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यह नीचे जी गई लिंक को क्लिक करे आल पूरा आर्टिकल पढ़ सकतें है