मध्य प्रदेश का रीवा शहर जो विंध्य की राजधानी के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी देश भर में जाना जाता है

विश्व को सफेद शेर की पहचान देने वाला रीवा जहां पर घूमने के लिए कई जगह मौजूद है यहां अन्य राज्यों से लोग भी घूमने आते हैं

लेकिन क्या आपको पता है रीवा में मुख्य मार्ग से लगे हुए 6 वॉटरफॉल है जो टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं बरसात में यहां लोगों की भीड़ लगती है

पुरवा वॉटरफॉल रीवा मैं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है जिसकी ऊंचाई 70 मीटर यानी 230 फिट है यह रीवा से 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

रीवा में मध्य प्रदेश का सबसे गहरा बहुत ही वॉटरफॉल भी मौजूद है जो सेलार नदी पर बना है यह 198 मीटर 650 फ़ीट गहरा है

चंचई वाटरफॉल जो रीवा को शान कहा जाता है इस जलप्रपात को गहराई 130 मीटर है जो बीहर नदी पर बना हुआ है.

रीवा का क्योंटी जलप्रपात जिसे देखने दूर दूर से लोग आते है यह भारत का 24वा सबसे ऊंचा जलप्रपात है, यहाँ अन्य राज्यों से भी लोग आते है

टोंस वाटरफॉल जो रीवा की सबसे शांत और स्वच्छ वातावरण वाली जगह में से एक है इस जलप्रपात में आपको  उतरते वक्त पानी की धारा देखने को मिलेगी 

बीहर वाटरफॉल जिसे रीवा का इकोपार्क भी कहते है हाल ही में इसे सरकार के द्वारा पार्क के रूप में विकसित किया गया है इसकी खास बात यह है कि यह रीवा शहर के बीचो-बीच मौजूद है