Latest News

होली कब है?, चंद्रग्रहण के कारण धुरेड़ी में असमंजस, जानिए Holi 2025 का सही मुहूर्त

Holi Kab Hai: कैलेंडर के हिसाब से बात की जाए तो लाला रामस्वरूप रामनारायण पंचांग के हिसाब से 13 तारीख को होलिकादहन और 14 को धुरेड़ी है. लेकिन असमंजस यह है कि 14 March 2025 को चंद्रग्रहण है. आइये विद्वानों के हिसाब से सही दिन के बारे में जान लेतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

होली कब है?: मार्च 2025 की शुरुआत हो चुकी है और हिन्दू धर्म के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले त्यौहार होली की तारीख नजदीक आ रही है. भारत मे होली के त्योहार को रंगों का त्योहार माना जाता है और काफी धूम धाम से मनाया जाता है. अगर आप यह जानना चाहतें हैं कि होली (Holi Kab Hai) कब है?. चलिए जानतें हैं. 

होली कब है?, चंद्रग्रहण के कारण धुरेड़ी में असमंजस, जानिए Holi 2025 का सही मुहूर्त
Holi 2025 का सही मुहूर्त

इस बार के होली को लेकर काफी संशय की स्थित बनी हुई है. गणना-भेद के कारण कुछ स्थानों पर तो होली 14 को ही मनाई जाएगी लेकिन कुछ जगहों पर 15 मार्च को मनाने की संभावना जताई जा रही है.

ALSO READ: IIT Baba Arrested: आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार..? बड़ी वजह आई सामने

जानिए Holi 2025 का सही मुहूर्त

अगर शासकीय कैलेंडर के हिसाब से बात किया जाए तो शुक्रवार 14 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है. अगर ज्योतिषों के अनुसार माना जाए तो होलिका दहन फाल्गुन मास की भद्रारहित पूर्णिमा को और प्रतिपदा को रंगोत्सव यानी कि धुरेड़ी मनाई जाती है.

लेकिन इस साल 14 मार्च को भद्रा और चंद्रग्रहण है. जो हिन्दू धर्म मे शुभकार्य के लिए वर्जित है. इसी वजह से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ जगहों में विद्वानों के अनुसार बताई जा रही तारीख यानी कि 15 मार्च को होली मनाई जा सकती है.

ALSO READ: Samsung Galaxy A Series में दो तगड़े फोन हुए लांच, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिल रहा 12GB रैम

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!