MP News: परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, अब हेड कॉन्स्टेबल काटेंगें चालान.
मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने चालानी कार्रवाई के लिए प्रधान आरक्षकों को तैनात करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अगर प्रधान आरक्षकों को भी चालान करने का अधिकार मिलेगा तो यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी और नियम विरुद्ध चलने वालों पर ज्यादा कार्रवाई हो सकेगी. - MP News

MP News: मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा और बढ़ रहे ट्रैफिक दबाब को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. विभाग की ओर से 42 प्रधान आरक्षकों को चालानी कार्रवाई करने के लिए तैनात किया जाएगा. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती करने के लिए यह फैसला लिया गया है.
अब प्रधान आरक्षक कर सकेंगें कार्रवाई
अब परिवहन विभाग के प्रधान आरक्षक मोटर व्हीकल एक्ट की सभी धाराओं के तहत कार्रवाई कर सकेंगे. पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया है कि प्रधान आरक्षकों को चालानी कार्रवाई करने के अधिकार दिए जाएं, लेकिन शासन स्तर पर इस संबंध पर फिलहाल कोई निर्णय नही लिया गया है.
यह भी पढ़ें: MP News: जहरीले पानी और 15 लाख पेड़ों की कटाई पर एनजीटी का सख्त रुख, कहा ऐसा नही चलेगा
अधिकारियों का कहना है कि सड़कों के साथ वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन चालानी कार्रवाई करने वालों की संख्या में कोई वृद्धि नही हुई है. ऐसा में अगर प्रधान आरक्षकों को भी चालान करने का अधिकार मिलेगा तो यातायात व्यवस्था ज्यादा अच्छी हो सकेगी और नियम विरुद्ध चलने वालों पर ज्यादा कार्रवाई हो सकेंगी.
यह भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: लाडली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव इस तारीख को करेंगें पैसे ट्रांसफर
ट्रैफिक की निगरानी करेंगें सीसीटीवी कैमरे-MP News
अगर वर्ष 2024 की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में सड़क हादसों में 14,700 लोगों की मौत हुई थी. इसलिए परिवहन और गृह विभाग का फोकस चालानी कार्रवाई बढ़ाने पर है, जिससे यातायात के नियमों का पालन हो सके.
यह भी पढ़ें: Rewa Mumbai Train: रीवा मुंबई ट्रेन को लेकर बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने बढ़ाया समय
अब हेलमेट न पहनने पर अर्थदंड 300 से बढ़ाकर 500 रुपये किया जा रहा है. अब सीसीटीवी कैमरे भी पूरी तरह ट्रैफिक की निगरानी करेंगें, जिसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.





