Business Newsसरकारी योजना

Mahindra Bolero Finance Plan: 2.50 लाख डाउन-पेमेंट और 13 हजार की क़िस्त में घर लाएं Affordable SUV, जानें डिटेल

घरेलू बाजार में हर तरह के रास्तों में चलने और छोटे-बड़े गांव और शहरों में कई सालों से अपना दबदबा बनाकर रखने बाली एसयूवी महिंद्रा बोलेरो को अगर लाना है तो जान लीजिए Mahindra Bolero Finance Plan

Mahindra Bolero Finance Plan: अगर घरेलू बाजार में सबसे पॉपुलर एसयूवी की बात करें तो हर तरह के रास्तों के लिए परफेक्ट हो, छोटे बड़े गांव और शहरों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हो. फैमली से लेकर छोटे मोटे घरेलू और व्यबसाय में उपयोग,

Mahindra Bolero Finance Plan: 2.50 लाख डाउन-पेमेंट और 13 हजार की क़िस्त में घर लाएं Affordable SUV, जानें डिटेल

होने बाले छोटे-मोटे सामानों को आने ले जाने के लिए परफेक्ट हो, तो इसमें महिंद्रा बोलेरो का नाम सबसे पहले सामने आता है. अगर आप इस एसयूवी के बेस मॉडल को ख़रीदना चाहतें हैं तो फाइनेंस प्लान (Mahindra Bolero Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं.

Mahindra Bolero कीमत

Mahindra की सबसे Affordable SUV कही जाने बाली एसयूवी बोलेरो के बेस मॉडल की कीमत की बात करें तो दिल्ली में यह एसयूवी 9.79 लाख रुपये एक्सशोरूम में मिलती है. जो ऑन-रोड दिल्ली में लगभग 11,09,193 रुपये की मिलती है. आइये अब Mahindra Bolero Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Scorpio Classic Finance Plan: 3 लाख डाउन-पेमेंट और आसान सी क़िस्त में घर लाएं महिंद्रा स्कार्पियो Affordable Variant, जानें डिटेल

Mahindra Bolero Finance Plan

अगर आप महिंद्रा बोलेरो के बेस मॉडल को खरीदने का मन बना रहें हैं और आप 2.5 लाख का डाउन-पेमेंट करने का सोच रहें हैं. तो आपको बाकी बचे 8,59,193 रुपये के लिए बैंक फाइनेंस लेना होगा जिसमे अगर बैंक आपको 9 फीसदी ब्याज की दर से,

Mahindra Bolero Finance Plan: 2.50 लाख डाउन-पेमेंट और 13 हजार की क़िस्त में घर लाएं Affordable SUV, जानें डिटेल

बोलेरो को फाइनेंस करता है. तो आपको Mahindra Bolero को घर लाने पर 7 साल तक लगभग 13,824 रुपये की मंथली क़िस्त देनी होगी.

ALSO READ: Powerful Hyundai Creta EV Launched: 473 किलोमीट रेंज के साथ मिल रहे तगडे फ़ीचर्स

Mahindra Bolero Finance Plan में कुल कितने की पड़ेगी बोलेरो बेस मॉडल

इस पॉपुलर एसयूवी के लिए अगर आप 2.5 लाख रुपये डाउन-पेमेंट करते हैं और 8,59,193 रुपये के लिए बैंक से फाइनेंस लेतें हैं. जिसमे अगर बैंक 9 फीसदी ब्याज की दर से आपको लोन दे रहा है तो पूरे सात साल में,

Mahindra Bolero Finance Plan: 2.50 लाख डाउन-पेमेंट और 13 हजार की क़िस्त में घर लाएं Affordable SUV, जानें डिटेल

आप बैंक को पूरे 11,61,216 रुपये देंगें. अगर डाउन-पेमेंट और मासिक क़िस्त के द्वारा बैंक को दिया जाने बाले कुल रकम को जोड़ा जाए तो, यह बोलेरो आपको 14,11,216 रुपये की पड़ेगी.

ALSO READ: Maruti Grand Vitara Sigma: ग्रैंड विटारा के Affordable वेरिएंट को मात्र 2 लाख देकर लाएं घर, जानें Finance Plan

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!