घर लाना है Affordable एसयूवी Mahindra Bolero Neo N10, तो जान लीजिए डाउन-पेमेंट और ईएमआई
अगर आप घर एक सबसे Affordable SUV Mahindra Bolero Neo लेकर आना चाहतें हैं तो आइये इस गाड़ी का डाउन-पेमेंट और मासिक क़िस्त के बारे में जान लीजिए. हो सकता है आपके वजट में फिट बैठ जाये.

Mahindra Bolero Neo N10 Finance Plan: अगर आज घरेलू बाजार में सबसे किफायती कीमत वाली एसयूवी की बात करें जिसकी लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई अच्छी खासी होने के साथ-साथ रोड पर जब चले तो एक बड़ी एसयूवी की फील दे.

अगर आप एक ऐसी SUV को घर लाना चाहतें हैं तो भारतीय बाजार में एकलौता विकल्प Mahindra Bolero का सामने आता है. तो आइये इस एसयूवी के टॉप मॉडल के फाइनेंस प्लान (mahindra Bolero Neo N10 Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Tesla का इंतजार हुआ खत्म, जल्द होगी भारत मे लांच, कीमत भी होगी कम
Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा की सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर बोलेरो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. कंपनीं ने जब से Bolero Neo को लांच किया है तब से जिसे भी थोड़ी प्रीमियम फील बाली बोलेरो लेनी हो वे Bolero Neo ही लेता है और घरेलू बाजर में इस बिक्री भी,
तगड़ी देखने को मिल रही है. कीमत की बात करें तो दिल्ली में बोलेरो निओ के टॉप वेरिएंट एन10 की एक्सशोरूम कीमत 12.15 लाख है जो लगभग 14.27 लाख रुपये ऑन-रोड में मिलती है. आइये अब इसके फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Used Car खरीदने वालों के लिए कुछ खास टिप्स, अगर गाड़ी में नही है ये चीजें तो बिल्कुल मत खरीदें
Mahindra Bolero Neo N10 Finance Plan
अगर आप घर बोलेरो निओ लेकर आना चाहतें हैं जिसमे आप 3 लाख रुपये तक का डाउन-पेमेंट करतें हैं. अगर बैंक आपको 9.8 फीसदी ब्याज की दर से इस गाड़ी को फाइनेंस करता है और आप 7 साल के लिए फाइनेंस करातें हैं,
तो इस एसयूवी के लिए लगभग 18,608 रुपये की मासिक क़िस्त बनेगी. जिसमे आपका लोन अमाउंट 11,27,920 रुपये है और 7 साल में आप बैंक को मसिक क़िस्त के रूप में 15,63,072 रुपये देंगे.
One Comment