Post Office कि इस स्कीम के तहत हर महीने घर बैठे मिलेंगे ₹20000, बस करना होगा यह काम
Post Office Senior Citizen Savings Scheme के तहत हर महीने मिलेंगे ₹20000, जानिए योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब
Post Office Senior Citizen Savings Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 8 फीसदी से ज्यादा इंटरेस्ट तो मिलता ही है, बल्कि इसमें हर महीने रेगुलर आय का प्रबंध भी हो जाता है. इन्वेस्टमेंट पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है.
indian driving License है तो इन देशों में भी आप कार या बाइक चला सकतें हैं, जानिए पूरी डिटेल्स
हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Savings) करके ऐसी जगह निवेश (Investment) करना चाहता है, जहां पर उसका पैसा सुरक्षित तो रहे है, बल्कि रिटर्न भी दमदार मिले. वहीं कुछ लोग ये सोचकर निवेश शुरू करते हैं कि ओल्ड एज में एक नियमित आय (Reguler Income) होती रहे, जिससे कि आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इन केसेज में पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित तमाम सेविंग स्कीम्स खासी प्रचलित हो रही है. इनमें एक है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office SCSS Scheme) जो खासतौर पर वरिष्ठ सिटीजंस के लिए है और इसमें इन्वेस्टमेंट पर 8 फीसदी से ज्यादा का सालाना ब्याज मिल रहा है यानी बैंक FD से भी ज्यादा.
8.2 फीसदी का शानदार ब्याज (Post Office Senior Citizen Savings Scheme)
Post Office में हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग कैटेगरी में स्माल सेविंग्स स्कीम्स चलाई जा रही हैं, जिसमें सेफ इन्वेस्टमेंट की गारंटी खुद सरकार देती है. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की बात करें तो इसमें तमाम बैंकों में एफडी (Bank FD) की तुलना ब्याज तो अधिक मिलता ही है.
बल्कि इसमें नियमित आय भी पक्की हो जाती है और इसमें इन्वेस्टमेंट करके 20,000 रुपये महीने तक की कमाई की जा सकती है. POSSC में मिलने वाले इंटरेस्ट रेट की बात करें, तो सरकार की ओर से 1 जनवरी 2024 से इसमें इन्वेस्टमेंट करने वालों को शानदार 8.2 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय डाक के आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं.