Mauganj News: मऊगंज सीधी रोड में प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा शुरू की गई अवैध एंट्री वसूली, तस्वीर आई सामने
मऊगज सीधी मार्ग में प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा जारी है अवैध एंट्री वसूली का खेल,पुलिस पर भी लग रहे आरोप
Mauganj News: मऊगंज सीधी मार्ग में कई महीनो से शुरू हुआ अवैध एंट्री वसूली का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है जहां बिना नंबर के वाहनों मे सबार होकर प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा डंडे के दम पर सीधी से यूपी जाने वाले ट्रक चालकों से अवैध रूप से एंट्री वसूली की जा रही है, सूत्रों की माने तो अवैध एंट्री वसूली के इस खेल में कुछ पुलिस के अधिकारी सहित कर्मचारी भी शामिल हैं.
ALSO READ: MP AgniVeer Reservation: एमपी में अग्निवीर जवानों को नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, CM का ऐलान
मऊगंज सीधी मार्ग में हो रही अवैध एंट्री वसूली
मऊगंज जिला भले ही अन्य जिलों से काफी छोटा है पर यहां अबैध एंट्री वसूली ने महानगरों को भी पीछे छोड़ दिया है, अभी हाल ही में मऊगंज जिले के UP-MP बॉर्डर हनुमना चेक पॉइंट पर CM मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के नाम पर अवैध एंट्री वसूली का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि अब मऊगंज सीधी मार्ग में भी अवैध एंट्री वसूली का खेल शुरू हो गया है.
दरअसल मऊगंज नगर में सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 तक नो एंट्री लगाई गई है जिसके कारण सीधी की ओर जाने वाले भारी वाहन पतियारी मार्ग से होकर गुजरते हैं, ऐसे में इन वाहनों से प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा जगह बदल-बदल कर बिना नंबर के प्राइवेट वाहनों के माध्यम से अवैध एंट्री वसूली की जाती है. जिसकी तस्वीर भी सामने आई है इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं जहां से रोजाना लाखों रुपए की अवैध एंट्री वसूली मऊगंज के पुलिस अधिकारियों के नाम पर वसूल की जा रही है.
मऊगंज सीधी मार्ग से गुजरने वाले इन वाहनों से अवैध एंट्री वसूली की वजह से अब मऊगंज के पुलिस अधिकारियों पर भी दाग लग रहे हैं, अवैध एंट्री वसूली इस कदर हावी है कि यहां से निकलने वाले वाहन चालक भी बेहद परेशान है.
नो एंट्री के लिए अलग से ली जाती है सुविधा शुल्क
मऊगंज नगर में सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक नो एंट्री लगाई गई है ऐसे में जो भी भारी वाहन नो एंट्री के समय बरहटा मोड़ के रास्ते सीधी की ओर गुजारना चाहते हैं उन्हें सुविधा शुल्क देकर आसानी से गुजरने दिया जाता है, दरअसल मऊगंज नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आम लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नो एंट्री लगाई गई थी लेकिन यही नो एंट्री अब कमाई का जरिया बन चुका है. (शेष अगले अंक में…)
One Comment