Ruk Jana Nahi Yojna 2024: रीवा और मऊगंज जिले के 5 हजार 25 छात्र देंगे रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा, यहां बनाए गए सेंटर
Rewa News: बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिये रुक जाना नही योजना (Ruk Jana Nahi Yojna 2024) का रीवा और मऊगंज में बनाए गए परीक्षा केंद्र,12वी की 20 मई और दसवी की 21 मई से होगी परीक्षा
Rewa News: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रुक जाना नहीं योजना परीक्षा (Ruk Jana Nahi Yojna 2024) के माध्यम से सरकार उन्हें दोबारा सफल होने का मौका दे रही है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों का साल बर्बाद ना हो और वह निरंतर आगे की पढ़ाई करते रहें.
Ruk Jana Nahi Yojna के अंतर्गत रीवा और मऊगंज जिले के 5 हजार 25 छात्र परीक्षा देंगे इसके लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कक्षा बारहवीं की परीक्षा 20 और दसवीं की परीक्षा 21 मई से शुरू होने जा रही है. कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और 12वीं के छात्रों के लिए यह समय सुबह 8:00 से 11:00 तक निर्धारित किया गया है.
इसके पहले रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा रीवा में ही आयोजित होती थी इस बार मऊगंज जिला बन जाने के बाद पहली बार रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा मऊगंज जिले में होने जा रही है जिसके लिए अलग से स्ट्रांग रूम बनाया गया है और परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने का काम स्ट्रांग रूम में किया जाएगा.
ALSO READ: SKNPG कॉलेज मऊगंज में LLB की मान्यता समाप्त, छात्र करेंगे आमरण अनशन कलेक्टर को दिया ज्ञापन
रीवा और मऊगंज जिले में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्र
- शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक 2 रीवा
- शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक 3 रीवा
- शा एसके कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा
- शा उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड 1 रीवा
- शाउमावि क्रमांक1 रीवा
- उमादत्त उमावि रीवा
- कन्या उमावि पाण्डेन टोला रीवा
- शा ज्ञानोदय विद्यालय रीवा
- शासकीय मॉडल स्कूल रीवा
- शासकीय पीके सीएम राइज रीवा
- शाउमावि गर्ल्स स्कूल मऊगंज
- मॉडल स्कूल मऊगंज
- शाउमावि सीएम राइज मऊगंज
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, बदले जाएंगे कई जिलों के कलेक्टर और एसपी