Mauganj News: अजब गजब मऊगंज, जिस पुलिस चौकी में नोट गिनने का वीडियो हुआ था वायरल दोबारा से उसी की मिली कमान
मऊगंज एसपी रचना ठाकुर का एक तबादला आदेश इन दिनों सुर्खियों में है, जिस पुलिस चौकी में नोट गिरने का वीडियो हुआ था वायरल दोबारा से बृहस्पति पटेल को मिली उसी पुलिस चौकी की जिम्मेदारी
Mauganj News: मऊगंज जिले की नवागत एसपी रसना ठाकुर (Mauganj SP Rasna Thakur) एक तबादला आदेश जारी करके सुर्खियों में आ गई हैं, इस तबादला आदेश में पिपराही चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह को हटाकर बृहस्पति पटेल को पिपराही चौकी का नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है.
दरअसल 08 फरवरी 2023 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पिपराही चौकी के तत्कालीन प्रभारी बृहस्पति पटेल 500-500 की करारी नोट गिनते नजर आए थे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तत्कालीन रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने 11 फरवरी 2023 को सहायक उप निरीक्षक बृहस्पति पटेल को निलंबित कर दिया था.
ALSO READ: MP Weather Update: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में होगी बारिश
बृहस्पति पटेल को फिर मिला पिपराही पुलिस चौकी की कमान
सहायक उप निरीक्षक बृहस्पत पटेल जो ट्रक चालकों से रुपए लेने के मामले में पिपराही चौकी से निलंबित हुए थे लेकिन नवागत मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने उन्हें दोबारा से पिपराही पुलिस चौकी प्रभारी बना दिया है, मऊगंज के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने खाकी पर दाग बचाने के चक्कर में खादी का दबाव झेल लिया, लेकिन बृहस्पति पटेल को मऊगंज जिले के किसी भी पुलिस चौकी का प्रभारी नहीं बनाया. हालांकि बृहस्पति पटेल को खटखरी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाए जाने के लिए भरसक प्रयास किए गए.
मऊगंज जिले की कमान संभालने के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने एक के बाद एक दो तबादला आदेश जारी किए हैं, पहले आदेश में उन्होंने नईगढ़ी पुलिस थाने में पदस्थ आरती वर्मा को खटखरी चौकी प्रभारी बनाया है तो वहीं दूसरे आदेश में उन्होंने नईगढ़ी पुलिस थाने में पदस्थ बृहस्पति पटेल को पिपराही चौकी का प्रभारी बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का भी तबादला किया है.
#mauganj जिले में अजबगजब तबादला आदेश जारी किया गया है, जिसमे बृहस्पति पटेल को उसी पिपराही चौकी का प्रभारी बनाया गया है जहां 2 वर्ष पूर्व ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते वीडियो वायरल होने के मामले में लाइन अटैच किया गया था..!#mauganjjila #rewanews #mpnews #mauganjdistrict pic.twitter.com/hounGtjlW5
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) September 4, 2024
तबादला आदेश पर उठे सवाल
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर द्वारा तबादला आदेश जारी करते हुए जैसे ही बृहस्पति पटेल को पिपराही पुलिस चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया वैसे ही सोशल मीडिया पर तबादला आदेश पर सवाल खड़े होने लगे, अब बड़ा सवाल यह है कि जिस बृहस्पति पटेल ने नोट गिनने के मामले में खाकी पर दाग लगाया था वह ऐसी कौन सी वाशिंग मशीन में धूल कर आए हैं कि उनका दाग पूरी तरह से साफ हो गया है की पूर्ण लगा दाग साफ हो गया और दोबारा से उन्हें पिपराही चौकी की कमान दे दी गई.
इस तबादला आदेश को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर को अंधेरे में रखकर बृहस्पति पटेल का तबादला पिपराही चौकी के लिए कराया गया है, दरअसल पिपराही पुलिस चौकी मऊगंज जिले की ऐसी पुलिस चौकी है जिसका नाम पुलिस कर्मियों की जुबान पर अक्सर रहता है पिपराही क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से अधिक स्टोन क्रेशर संचालित हैं और इसी रास्ते से रोजाना सैकड़ो बड़े वाहन गिट्टी और रेत लेकर गुजरते हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को किया गया निरस्त
3 Comments