Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: बृहस्पति पटेल का फिर हुआ स्थानांतरण, चंद घंटो में ही बदल गया मऊगंज एसपी का तबादला आदेश

Mauganj SP Rasna Thakur: मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने चंद घंटे में ही बदल दिया तबादला आदेश, बृहस्पति पटेल को बनाया गया हाटा चौकी प्रभारी

Mauganj News: मऊगंज जिले में इन दिनों पुलिस विभाग की खूब किरकिरी हो रही है यह पूरा मामला तबादला आदेश से जुड़ा हुआ है दरअसल 2 दिन पूर्व मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर (Mauganj SP Rasna Thakur) द्वारा एक तबादला आदेश जारी किया गया था जिसमें नईगढ़ी थाने में पदस्थ बृहस्पति पटेल को पिपराही चौकी प्रभारी बनाया गया था.

बृहस्पति पटेल पूर्व में भी पिपराही चौकी प्रभारी रह चुके हैं बृहस्पत पटेल का 500-500 सौ रुपए की करारी नोट गिनने का वीडियो वायरल हुआ था, इस मामले में उन्हें वर्ष 2023 में निलंबित भी किया जा चुका है इसके बावजूद भी मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने उन्हें दोबारा से पिपराही चौकी का प्रभारी बना दिया.

बृहस्पत पटेल को पिपराही चौकी की कमान देने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे थे और उनका पुराना नोट गिरने का वीडियो दोबारा से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने दोबारा से तबादला आदेश को चंद घंटे में ही परिवर्तित कर दिया.

 ALSO READ: Mauganj News: अजब गजब मऊगंज, जिस पुलिस चौकी में नोट गिनने का वीडियो हुआ था वायरल दोबारा से उसी की मिली कमान

बृहस्पति पटेल को मिली हाटा चौकी की कमान

बृहस्पति पटेल का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें पिपराही चौकी से स्थानांतरित करते हुए हाटा चौकी प्रभारी बना दिया गया है, जबकि पुलिस लाइन भेजे गए अमर सिंह को फिर से पिपराही चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

ALSO READ: Aadhaar Seva Kendra: मऊगंज जिले में आधार सेवा केंद्र खोलने का सुनहरा अवसर, इस तरह करना होगा आवेदन

हाटा से हटे गोविंद 

हाटा चौकी के प्रभारी रहे गोविंद तिवारी को हटाकर हनुमना थाने में पदस्थ कर दिया गया है, बीते कुछ दिन पूर्व गोविंद तिवारी पुलिस अधीक्षक को नौकरी से इस्तीफा देने के मामले में सुर्खियों में आए थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस इस्तीफा का खंडन कर दिया. इस तबादला आदेश को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे गोविंद तिवारी की प्रेशर पॉलिटिक्स नाकाम रही.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!