Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने किया खुलासा कानपुर के बूचड़खाने ले जाई जा रही थी भैंसे, चार गिरफ्तार
मऊगंज पुलिस ने पशु तस्करी के चार आरोपियों को अलग-अलग जगहो से गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा,मड़वास सीधी से कानपुर ले जाई जा रही थी भैसे
Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सीधी जिले के मड़वास गांव से ट्रक में लोड कर 20 भैंसे कानपुर बूचड़खाने ले जाई जा रही थी, जैसे ही मऊगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी निरपति सिंह गांव के समीप पहुंचे तू ट्रक पलट गया जिसमें से 11 भैंसों की मौत हो गई और बाकी जिंदा बची भैंसों को छोड़ दिया गया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में 2 लाख सदस्य बनाएगी भाजपा, ज़िला अध्यक्ष ने किया बाद दावा
बता दें कि कल शुक्रवार को पहाड़ी निरपति सिंह गांव में भैंस से लोड एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसमें से 11 भैंसों की मौत हुई थी, तस्करों द्वारा एक पिकअप की मदद से मृत हुई भैंसों को सुनसान जगहो में फेका जा रहा था तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और ट्रक क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया था बाकी आरोपी ट्रक और पिकअप वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे.
ALSO READ: Mauganj News: बृहस्पति पटेल का फिर हुआ स्थानांतरण, चंद घंटो में ही बदल गया मऊगंज एसपी का तबादला आदेश
थाना प्रभारी अनिल काकडे ने फरार तस्करों की खोजबीन शुरू किया और साइबर सेल की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें ट्रक चालक मुन्ने खान पुत्र हसन खान 28 वर्ष निवासी कोदौरा थाना अमिलिया जिला सीधी ट्रक क्लीनर सैफ अली खान पुत्र महबूब खान उम्र 19 वर्ष निवासी कोदौरा थाना अमिलिया जिला सीधी पिकप चालक रोहित साकेत पुत्र दद्दी साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी पन्नी पथरिहा पिकप क्लीनर रुखसार वख्स पुत्र रजनीश बख्श उम्र 21 वर्ष निवासी पन्नी पथरिहा थाना मऊगंज के खिलाफ धारा 281 पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 6 खा (1)1011 की तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को न्यायालय में पेश कर दिया है.
ALSO READ: Ganesh Chaturthi से पहले Gold Rate ने छुए आसमान, महिलाओं ने खरीदारी से किया इनकार
One Comment