Business Newsसरकारी योजना

TVS iQube: टीवीएस के इस स्कूटर की नवंबर 2024 में हुई तगड़ी बिक्री, जानें डिटेल

इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहें हैं तो मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया है वबाल, आइये डिटेल से TVS iQube के बारे में जान लेतें हैं.

TVS iQube: आज अगर आप भारतीय सड़को में इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखेंगे तो कुछ ही स्कूटर हैं जो दिखेंगे.  जिनमे से Ola, Ather के अलावा TVS iQube ज्यादातर देखने को मिलेगी. लेकिन धीरे-धीरे ओला के स्कूटर की खराब क्वालिटी और सर्विस की वजह से सेल्स कम होती जा रही,

TVS iQube: टीवीएस के इस स्कूटर की नवंबर 2024 में हुई तगड़ी बिक्री, जानें डिटेल

और Ather के स्कूटर की सेल्स पहले ही कम हो गई तो अब मार्केट में एकमात्र सबसे बढ़िया विकल्प टीवीएस के iQube का बचता है. आइये इस स्कूटर के बारे में डिटेल से जानतें हैं और यह भी जानतें है की नवंबर 2024 मे TVS iQube की कितनी बिक्री हुई है.

TVS iQube All Variant

टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल 5 वेरिएंट आतें हैं जिनमें से 2.2 kWh, Standard, S – 3.4 kWh, ST 3.4 kWh और ST- 5.1 kWh हैं.

ALSO READ: TVS Sport: मात्र 7000 देकर 80 का माइलेज देने बाली इस बाइक को लाएं घर, फुल टैंक में चलेगी 800 किलोमीटर

TVS iQube Battery And Range

टीवीएस के इस स्कूटर में 3 तरह की बैटरी पैक देखने को मिलती हैं जिनमे से 2.2 kWh, 3.4 kWh और 5.1 kWh हैं. रेंज की बात करें तो TVS iQube में 75 किलोमीटर, 100 किलोमीटर और 150 किलोमीटर तक कि रेंज देखने को मिलती है.

ALSO READ: Honda SP 125 EMI Plan: सिर्फ 5 हजार रुपये में घर ला सकते हैं 70KMPL का माइलेज देने वाली यह शानदार बाइक

TVS iQube Price

टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,17,299 रुपये एक्सशोरूम से शुरू होकर 1,85,373 रुपये एक्सशोरूम है.

ALSO READ: Bike Mileage Tips: कमाल की टिप्स पता लगी है, बिना एक रुपये खर्च किये बाइक का बढ़ जाता है माइलेज

TVS iQube Sales in Nov 2024

टीवीएस की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नवंबर 2024 में तगड़ी बिक्री हुई है और बिक्री देखकर ऐसा लगता है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने कोई टिकने बाला नही है. नवंबर 2024 में TVS iQube की 26,292 यूनिट हुई है. जबकि पिछले साल नवंबर 2023 में 16,782 यूनिट हुई थी.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!