Toyota Fortuner Finance Plan: मात्र इतनी डाउन-पेमेंट मे टोयोटा फार्च्यूनर को लाएं घर, जानिए मासिक क़िस्त और डिटेल .
घरेलू बाजार में फिलहाल 2 एसयूवी गाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है जिनमें से टोयोटा फार्च्यूनर और स्कार्पियो एन हैं. जानिए टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner Finance Plan) को घर लाने के लिए 10 लाख के डाउन पेमेंट के बाद कितनी मासिक क़िस्त देनी होगी.
Toyota Fortuner Finance Plan: घरेलू बाजार में हाल फिलहाल एसयूवी गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है और उन्ही SUVs में से टोयोटा फार्च्यूनर और स्कार्पियो एन को उनकी मस्क्युलर लुक की वजह से काफी पसंद किया जाता है.
आइये जानतें हैं कि अगर टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner Finance Plan) को खरीदा जाए. और वजट 10 लाख का हो, तो कितने मासिक क़िस्त में Toyota Fortuner को घर लाया जा सकता है, और कितना कुल पैसा बैंक को देना पड़ेगा.
Toyota Fortuner Features
घरेलू बाजार की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक Toyota Fortuner में LED हैडलाइट्स, LED टेल लाइट्स, LED फॉग लैंप, LED DRLs, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा कई सारे अन्य फ़ीचर्स दिए गए हैं.
Toyota Fortuner Price
पॉपुलर एसयूवी टोयोटा फार्च्यूनर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये एक्स शोरूम है. अगर Toyota Fortuner 4×2 MT 2.8 डीजल के ऑन-रोड कीमत की बात करें तो दिल्ली में यह वेरिएंट 42,59,562 रुपये का मिलता है.
आज Toyota Fortuner के ईसी वेरिएंट (4×2 MT 2.8 डीजल) के फाइनेंस प्लान के बारे में जानेंगें. आइये अब जान लेते हैं कि, अगर 10 लाख का वजट है तो टोयोटा फार्च्यूनर को खरीदने के लिए कितनी मासिक क़िस्त देनी होगी और बैंक कितना ब्याज लेगा.
ALSO READ: Skoda Kylaq Price List आई सामने, जानें कितने में खरीद पाएंगे तगड़ी एसयूवी स्कोडा कयलक
Toyota Fortuner Finance Plan
अगर आपका वजट 10 लाख रुपये है और टोयोटा फार्च्यूनर खरीदने का प्लान है तो आइये जान लेतें हैं टोयोटा फार्च्यूनर का फाइनेंस प्लान. आज बात करतें हैं टोयोटा Fortuner के 4×2 MT 2.8 Diesel के फाइनेंस प्लान के बारे में जिसको घर लाने के लिए अगर आप 10,06,562 रुपये डाउन पेमेंट करतें हैं.
तो आपको 32,53,000 का लोन लेना होगा. अगर बैंक आपको 7 साल के लिए 8 फीसदी ब्याज पर लोन देता है तो आपको बैंक को पूरे 42,58,964 रुपये देने होंगे और आपकी मासिक क़िस्त 50,702 रुपये होगी. जिसका मतलब 7 साल के लिए 10,05,964 रुपये आपका ब्याज लगेगा.
ALSO READ: Scorpio N Finance Plan: बजट है 5 लाख तो ले आइये स्कार्पियो एन, जानें कितनी बनेगी क़िस्त
2 Comments