Business News

Toyota Fortuner : जानिए क्यों है टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों का बादशाह, आईए जानते हैं इसकी खासियत

गाड़ियों का बादशाह कहीं जाने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर की कुछ खास बातें जो शायद अब तक आपको पता नहीं होगी हमारे

Toyota Fortuner एक ऐसी गाड़ी है जिसका आज तक किसी गाड़ी ने मुकाबला नहीं कर पाया. कई कंपनियां लगी हैं इस गाड़ी की सेल्स को कम करने में और यह सोचतीं हैं कि इस गाड़ी को हमारी गाड़ी टक्कर देगी. लेकिन हर कंपनी को निराशा ही हाथ लगी है. बस एक गाड़ी ऐसी थी जिसने इस गाड़ी को थोड़ी बहुत टक्कर दी, Ford Endeavour यह नाम ऐसा है कि ऐसा ही कोई इंसान होगा जो गाड़ियों से प्यार करता होगा और इस गाड़ी के बारे में न जानता होगा. आइये आज बात करते हैं की टोयोटा फॉर्च्यूनर को लोग आखिर इतना क्यों पसंद करते हैं

विस्तार

फॉर्च्यूनर टोयोटा की सबसे ज्यादा पॉपुलर गाड़ी है जिसका भारत में अलग ही दबदबा है. इस गाड़ी को आज तक किसी गाड़ी ने टक्कर नहीं दिया और ना ही दे पाई. इस गाड़ी की सेल्स हमेशा ही काफी ज्यादा अच्छी होती है जबकी इस गाड़ी को हर एक जानकार इंसान जो गाड़ियों के बारे में अच्छी खासी नॉलेज रखता हो, वह इस गाड़ी को Overpriced गाड़ी ही मानता है क्योंकि टोयोटा फॉर्च्यूनर की प्राइस 33.50 लाख से शुरू होकर 51. 44 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है.

Automobile News: 6 से 7 लाख में मिल सकती हैं आपको ये बेहतरीन कारें, माइलेज भी अच्छी खासी मिलेगी

जबकि इतने रेट में जो भी गाड़ियां हैं या फिर इसे कम रेट की ही गाड़ी है, उसमें भर भर के फीचर्स आते हैं लेकिन टोयोटा फॉर्च्यूनर में फीचर्स के नाम पर बहुत कम फीचर्स मिलते हैं फिर भी इसकी सेल्स में कोई असर नहीं हो रहा है. आज हर किसी की, यह गाड़ी पहली पसंद है चाहे कोई नेता हो, चाहे दबंग इंसान हो, चाहे किसी पार्टी का बड़ा लीडर हो या फिर एक नॉर्मल इंसान हो उसका भी सपना रहता है की एक बार इस गाड़ी का मालिक बनना. आखिर लोग क्यों इस गाड़ी को इतना ज्यादा पसंद करते हैं तो आज हम बात करेंगे इस गाड़ी के बारे में कि लोग इस गाड़ी को इतना ज्यादा क्यों पसंद करते हैं.

आखिर क्यों Toyota Fortuner है गाड़ियों का बादशाह

  • आज हम बात करेंगे की टोयोटा फॉर्च्यूनर क्यों हैं सारी गाड़ियों का बादशाह है.
  • क्यों लोग इस गाड़ी को इतना ज्यादा पसंद करते हैं.
  • यह गाड़ी क्यों बनी हर किसी की ड्रीम कार.

आज हर विंदु पर बात करेंगे और जानेंगें इस गाड़ी के बारे में तमाम जानकारियां. सबसे पहले बात करेंगे की आखिर क्यों है यह सारी गाड़ियों का बादशाह तो आईए जानते हैं. पहली बात तो यह गाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जिस पर आप दूर-दूर तक का सफर बिना थके हुए कर सकते हैं. दूसरा इस गाड़ी में आपको अच्छी खासी माइलेज भी मिलती है.

इस गाड़ी को हाईवे में 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलने पर 14 से 15 या फिर 16 से 17 तक का भी माइलेज मिल जाता है. तीसरी इस गाड़ी का दबदबा अलग ही रहता है क्योंकि जब यह गाड़ी किसी गाड़ी के अगल-बगल खड़ी होती है तो काफी ज्यादा बड़ी और बोल्ड लगती है जो Fortuner के मालिक को पसंद होता है. इस गाड़ी की सर्विस कॉस्ट एक नॉर्मल गाड़ी की तरह ही है. यह गाड़ी 6 लाख से लेकर 7 लाख किलोमीटर तक आराम से चल जाती है इनके मालिकों का कहना हैं कि फॉर्च्यूनर एक ऐसी गाड़ी है कि इसको चलाने वाला इंसान थक जाता है लेकिन यह गाड़ी कभी नहीं थकती. 

Hybrid Car Tax: टाटा को है हाइब्रिड कारों से खतरा, जानिए आखिर क्यों

इंजन

Toyota Fortuner में 2.7-लीटर DOHC डुअल वीवीटी-आई चार सिलेंडर पेट्रोल यूनिट के साथ आती है,यह इंजन 161 bhp की पावर और 243 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.भारत में, टोयोटा फॉर्च्यूनर में डीजल इंजन भी है जो 2.8-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल मोटर के साथ आता है, ये इंजन 204 PS की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. टोयोटा फार्च्यूनर में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल के साथ साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!