Business News

Automobile News: 6 से 7 लाख में मिल सकती हैं आपको ये बेहतरीन कारें, माइलेज भी अच्छी खासी मिलेगी

अब कर खरीदने का सपना होगा आसान क्योंकि मात्र 6 से 7 लख रुपए के बजट में मिल रही है यह शानदार माइलेज वाली कारें, मिडिल क्लास फैमिली भी कर पाएगी अफोर्ड

Automobile News: भारत मे हर मिडिल क्लास परिवार के लिए एक छोटी कार होना जरूरी माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि कम से कम एक छोटी कार तो होनी ही चाहिए. आज भारत में हर कोई अच्छे सफर के लिए गाड़ी लेना चाहता है, लेकिन हर किसी का बजट ज्यादा नही होता है, लेकिन आज इस न्यूज में उन लोगो को सारी जानकारी मिलेगी जिनका वजट 6 से 7 लाख है. भारत मे बहुत तो नही लेकिन कुछ ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिनकी रेंज आपके वजट में रहेगी.

Automobile News: इस वर्ष 2024 में Hyundai Creta का कौन से वैरिएंट लेना ज्यादा सही है

बिस्तार
शायद आपको पता होगा कि जिन ग्राहकों का बजट कम होता हैं उनके लिये या उस सेगमेंट में ज्यादातर मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, निसान, किआ मोटर्स समेत बहुत सी कंपनी है जिन्होंने छोटी फॅमिली के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ी पेश की है। आज की न्यूज़ में हम ये जानने वाले है की 6 से 7 लाख में कौन कौन सी कार है जो आपके बजट मे फिट आएगी. साथ ही आपके लिए बेहतर रहेगी. यह कारें आपके लिए बेहतर इसलिए रहेगी क्योंकि यह गाड़ियां 6 से 7 लाख के अंदर-अंदर आ जाती है दूसरी बात इनका एक टू व्हीलर जितना मेंटेनेंस में खर्च भी आता है 2000 से 2500 रुपए में आप इनकी नॉर्मल सर्विस करा सकतें हैं आपके बजट पर भी ज्यादा लोड नहीं आएगा.

बजट फ्रेंडली + रीसेल वैल्यू वाली कारें

Automobile News: 6 से 7 लाख में मिल सकती हैं आपको ये बेहतरीन कारें, माइलेज भी अच्छी खासी मिलेगी

यह गाड़ियां अगर आपकी पॉकेट में बजट कम है तो भी यह गाड़ियां आपके लिए बेहतर रहेगी क्योंकि यह गाड़ियां काफी ज्यादा बजट फ्रेंडली गाड़ियां (budget friendly cars) हैं एवं इनके मेंटेनेंस में खर्च कम आएगा,साथ ही माइलेज भी अच्छा खासा मिल जाता है, तथा दूसरी चीज इन गाड़ियों को जब आप बेचने जाएंगे तो अच्छा खासा रिसेल वैल्यू भी मिल जाता है.

Tata Tiago: इस लिस्ट में पहली गाड़ी है टाटा टियागो जिसकी शुरुआती कीमत 5.60 लाख( Ex-showroom) है. यह गाड़ी आपके लिए काफी बजट फ्रेंडली गाड़ी है जो आपके बजट में आ जाएगी. इस गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है यह इंजन 84.82 bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा इस गाड़ी में फाइव स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. कंपनी ने इस गाड़ी को सीएनजी ऑप्शन के साथ भी पेश किया है सीएनजी इंजन में यह गाड़ी 72bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. GLOBAL N CAP में इस गाड़ी को 4 स्टार रेटिंग मिली है.

Maruti Dzire: यह भारत की एकमात्र सेडान कार है जो भारत में आज भी काफी ज्यादा सेल्स के साथ बिक रही है. एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह कार सबसे ज्यादा परफेक्ट कार मानी जाती है. Dzire 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसकी शुरुआती कीमत 6.59 लाख रुपए एक्स शोरूम है. Maruti Dzire एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए परफेक्ट कार है. यह आपकी बजट में भी आ जाएगी और इस गाड़ी की रीसेल वैल्यू इन लिस्ट में जितनी कारें है उनमें से सबसे ज्यादा है.

Hybrid Car Tax: टाटा को है हाइब्रिड कारों से खतरा, जानिए आखिर क्यों

Renault Kwid : रेनॉल्ट की यह कार एक बजट फ्रेंडली कार है जो मारुति सुजुकी अल्टो के सेगमेंट में आती है इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 4. 70 लाख रुपए एक्स शोरूम है इस कार में 999 सीसी का इंजन दिया गया है जो 68 bhp की पावर और 91 Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है.

Maruti Suzuki Wagon R : भारत के ऑटो मोबाइल बाजार में यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस गाड़ी की सेल्स सबसे ज्यादा होती है और भारत में यह कार सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. मिडिल क्लास फैमिली की यह पहली पसंद है इस कार में पहला इंजन 1.0 लीटर पेट्रोल के साथ आता है जो की 67 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है तथा दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 88 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Tata Punch : टाटा पंच एक माइक्रो SUV है जो इस समय भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में तहलका मचा रही है और हर किसी की पहली पसंद बनती जा रही है. अब तो टाटा ने इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है, इसके बाद तो इस गाड़ी के आगे कोई गाड़ी टिक नहीं पाएगी. ग्राहकों द्वारा इस गाड़ी को पसंद करने का सबसे बड़ा रीजन यह भी है कि यह गाड़ी एक ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लिए अर्थात कहे तो दोनों क्षेत्रों के लिए परफेक्ट कार है और यह एक फाइव स्टार रेटिंग कार है.
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!