Business News

Royal Enfield Bobber: रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने वाली है यह धांसू बाइक, हर युवा की बनेगी पहली पसंद

जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही मार्केट में लेकर आने वाली है यह धांसू गाड़ी आई जानते हैं Royal Enfield Bobber के फीचर्स

Royal Enfield Bobber: जैसा कि आप सभी जानतें हैं कि देश की प्रतिष्ठित कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार नई-नई बाइकों को लांच कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि रॉयल एनफील्ड भारतीय ग्राहकों को समझता हैं. इसलिए रॉयल एनफील्ड Bobber पर काम कर रही है और जल्द ही इस बाइक के लांच होने की उम्मीद है.

विस्तार
Royal Enfield Bobber 350 को 350CC सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसकी जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमे इसकी डिजाइन देखकर लग रहा है कि इसकी कड़ी टक्कर जावा की पिराक से होगा. फ़ोटो से इस बाइक में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स का पता चलता है साथ ही एक अलग तरीके का एग्जॉस्ट डिजाइन दिख रहा है. हांलांकि ये डिजाइन कितना सही है या कितना नही, ये तो बाद में ही पता चलेगा. इस बाइक का लांच मार्च 2024 में संभावित है.

Upcoming Car: 2024 में आने बाली हैं ये कारें, ये साल होगा आपके लिए खास, Tata और mahindra का भी इस लिस्ट में नाम.

रॉयल एनफील्ड बोबर डिजाइन | Royal Enfield Bobber

रॉयल एनफील्ड की CLASSIC BOBBER 350 की तस्वीर देखने के बाद कुछ चीजें देखकर समझ में आती है कि इस गाड़ी में सिंगल सीट का ऑप्शन होगा और इसका इंजन देखकर यही लग रहा है कि इसमें वही क्लासिक 350 का इंजन दिया जाएगा साथ ही इस बाइक में पीछे की तरफ थोड़े चौड़े टायर देखने के लिए मिलेंगे. इस नई बाइक की कीमत 2 लाख से शुरू होकर 2 लाख 30 हजार तक जाएगी जो एक्स-शोरूम होगी. इस बाइक का माइलेज लगभग 30 से 35 किलोमीटर/ लीटर होगा. रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा.

आखिर कब होगी यह बाइक लांच

Royal Enfiled की इस नई बाइक Classic 350 Bobber का इंतजार तो काफी लोंगों को होगा लेकिन अभी इस बाइक के लांच डेट के बारे में कोई जानकारी नही मिली है. लेकिन संभवतः इस बाइक का लांच मार्च 2024 तक हो सकता है. 

Tata Electric Car: सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को धूल चटाने आ रही है टाटा मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 400 किलोमीटर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!