Business News

महिंद्रा 3XO और Tata Nexon को टक्कर देने बाली Maruti Brezza हुई अपडेट, जानें कितनी हुई बेहतर

महिंद्रा 3XO और Tata Nexon को टक्कर देने बाली Maruti Brezza हुई अपडेट. अब इस एसयूवी के हर वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. इसके अलावा ब्रेजा में क्या बदलाब किया गया है आइये जानते है.

WhatsApp Group Join Now

ऑटोमोबाइल न्यूज़ हिंदी: घरेलू बाजार की पॉपुलर और सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली कंपनीं मारुति ने अपनी मोस्ट पॉपुलर एसयूवी (Maruti Suzuki Brezza) को अपडेट कर दिया है. अब महिंद्रा 3XO और टाटा Nexon को टक्कर देने बाली Maruti Brezza हुई अपडेट.

महिंद्रा 3XO और Tata Nexon को टक्कर देने  बाली Maruti Brezza हुई अपडेट, जानें कितनी हुई बेहतर

इस एसयूवी के हर वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. इसके अलावा ब्रेजा में क्या-क्या बदलाब किये गए है और अब यह पहले से कितनी बेहतर हो गई है आइये जानते है.

महिंद्रा 3XO और Tata Nexon को टक्कर देने बाली Maruti Brezza हुई अपडेट

Mahindra 3XO और टाटा नेक्सन को टक्कर देने बाली मारुति की पॉपुलर एसयूवी में अब आपको 6 एयरबैग मिलेंगे जिसके बाद यह एसयूवी पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है. आइये जानतें है कि इस एसयूवी में क्या क्या अपडेट किये गए हैं.

ALSO READ: MP EV Policy 2025: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को बड़ा झटका, सरकार ने सब्सिडी देने से किया इनकार

Maruti Brezza updated to compete with Mahindra 3XO and Tata Nexon

Maruti Brezza अपडेटेड फ़ीचर्स

मारुति ब्रेजा में अब आपको हर वेरिएंट में 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. जिसके बाद यह एसयूवी पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है. इसके अलावा बेहतर सेफ्टी के लिए इस एसयूवी के रियर सीट में 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर कप होल्डर और आर्मरेस्ट, एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

ALSO READ: महिंद्रा ने इन दोनो गाड़ियों की वजह से बनाया रिकॉर्ड, Mahindra ने एक झटके में कमाया हजारों करोड़

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!