Business Newsसरकारी योजना

Samsung S25 Edge की फ़ोटो आई सामने, कंपनीं का अबतक का सबसे Slim Smartphone

Galaxy Unpacked Event के दौरान Samsung S25 Edge की झलक देखी गई जिसके फ़ीचर्स की कुछ जानकारी भी लीक हो गई है. आइये इस स्लिम स्मार्टफोन के बारे में जान लेतें हैं.

Samsung S25 Edge: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने Galaxy Unpacked Event के दौरान अपने नए फ्लैगशिप लाइनअप में Galaxy S25 Series को पेश किया जिसमें S25 Edge की झलक भी दिखाई गई. लेकिन अब लोग इस स्मार्टफोन का भी,

Upcoming Samsung S25 Edge की फ़ोटो आई सामने, कंपनीं का अबतक का सबसे Slim Smartphone

बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. हालाकि इस पतले स्मार्टफोन के फ़ीचर्स भी लीक हो गए हैं जिसके बारे में आज हम बात करने बालें हैं. S25 Edge को कब लांच किया जाएगा, इसके बारे में भी हम इस आर्टिकल में जानेंगें.

सैमसंग का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Samsung S25 Edge

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Series को लांच कर दिया है जिसकी प्री बुकिंग भी चालू की गई है. कंपनीं के इस सीरीज में Samsung S25 Edge को भी दिखाया गया जो अब तक का कंपनीं का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है. आइये इस फोन के बारे में जान लेतें हैं.

Upcoming Samsung S25 Edge की फ़ोटो आई सामने, कंपनीं का अबतक का सबसे Slim Smartphone

ALSO READ: New S25 अल्ट्रा के आते ही गिर गई Samsung S24 Ultra की कीमत, जानें कितनी मिल रही छूट

Samsung S25 Edge को लेकर चल रही ये लीक्स

जैसा कि आपको पता है कि हाल फिलहाल मार्केट में सैमसंग को अपने स्मार्टफोन में फ़ीचर्स देने के लिए जाना जाता है और यही तगडे फ़ीचर्स आपको इस नए स्मार्टफोन में भी देखने को मिलेंगे. लीक्स के अनुसार कंपनीं इस स्मार्टफोन में,

Upcoming Samsung S25 Edge की फ़ोटो आई सामने, कंपनीं का अबतक का सबसे Slim Smartphone

200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, अल्ट्रा-थिन बैजल्स, 6.7 इंच की डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस और 12 GB की रैम देखने को मिल सकती है.

ALSO READ: Airtel New Recharge Plan: महंगे प्लान से छुटकारा, एयरटेल लेकर आया सिर्फ Voice Call और SMS बाला प्लान

Samsung S25 Edge लांच डेट

इस स्लिम स्मार्टफोन को कब लांच किया जाएगा इस बात की अभी कोई भी जानकारी सामने नही आई है. पहले ये उम्मीद की जा रही थी कि इसे Samsung S25 Series के साथ ही लांच किया जाएगा. लेकिन शायद अब लोगो को कुछ इंतजार करना पड़ सकता है.

ALSO READ: BSNL 2GB/Day Recharge Plan: मात्र 215 रुपये में मिल रही 1 महीने की वैलिडिटी, जो आपके लिए हो सकता है Best रिचार्ज प्लान

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!