Business News

Samsung Galaxy S25 Ultra Price का हुआ खुलासा!, 22 जनवरी को होगा लांच

सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बस कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद लांच करने बाला है. जिसको 22 जनवरी को लांच किया जाएगा. जिसकी कीमतों का भी खुलासा कुछ लीक्स में किया गया है. आइये डिटेल से Samsung Galaxy S25 Ultra Price के बारे में जान लेतें हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra Price: घरेलू बाजार में सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन और वजट फोन निर्माता के लिए जाना जाता है. और भारतीय ग्राहकों द्वारा सैमसंग के स्मार्टफोन को काफी पसंद भी किया जाता है. कंपनीं जल्द ही अपने लाइनअप में नए S25 सीरीज को लांच करने बाली है.

Samsung Galaxy S25 Ultra Price का हुआ खुलासा!, 22 जनवरी को होगा लांच

जिसका लोग बेसब्री से इंतजार भी कर रहें हैं. सैमसंग का S25 सीरीज का लांच 22 जनवरी को होने बाले Galaxy Unpacked Event के दौरान किया जाएगा जिसमे Samsung S25, Samsung S25 Plus और Samsung S25 Ultra को लांच किया जाएगा.

Galaxy Unpacked Event में लांच होंगे सैमसंग के तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन

22 जनवरी 2025 को होने बाले Galaxy Unpacked Event के दौरान सैमसंग द्वारा तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा जिसमे Samsung S25, S25+ और Samsung S25 Ultra को लांच किया जाएगा.

Samsung Galaxy S25 Ultra Price का हुआ खुलासा!, 22 जनवरी को होगा लांच

ALSO READ: iPhone 17 Air कब होगा लांच, क्या मिलेगा खास, कितनी हो सकती है कीमत

कहाँ और कितने बजे शुरू होगा Galaxy Unpacked Event

Samsung का Galaxy Unpacked Event, San Jons में आयोजित किया जाएगा जो भारत के समयानुसार रात के 11.30 बजे से शुरू होगा. आइए अब Samsung Galaxy S25 Ultra Price के बारे मे जान लेतें हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra Price का हुआ खुलासा!, 22 जनवरी को होगा लांच

ALSO READ: Samsung Galaxy S25 जल्द होगा लांच, तगड़ा कैमरा और मिलेंगें कई Smart Features

Samsung Galaxy S25 Ultra Price

Samsang का सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने बाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy S25 ultra की शुरुआती कीमत करीब 1557 यूरो होने की उम्मीद है. जो भारतीय रुपयों में लगभग 1,38,000 रुपये होता है. इसके अलावा Galaxy S25 Ultra के 1TB बाले वेरिएंट की कीमत 1930 यूरो हो सकता है. जो भारतीय रूपया में करीब 1,70,000 रुपये होता है.

ALSO READ: New I Phone 17 Series में मिलेगा बड़ा बदलाब, तगडे प्रोसेसर के साथ मिलेगें Advanced Features

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!