Business NewsMadhya PradeshmauganjRewa newsसरकारी योजना

MP State Highway 24: मऊगंज रीवा सतना सीधी शहडोल और उमरिया जिले को जोड़कर बनेगी 304 किलोमीटर की सड़क, गजट नोटिफिकेशन जारी

MP State Highway 24: मऊगंज रीवा सतना सीधी शहडोल उमरिया सहित 6 जिलों को जोड़ने वाली 304 किलोमीटर की सड़क को एमपी स्टेट हाईवे नंबर 24 घोषित किया गया है इसके निर्माण कार्य के स्वीकृति की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है

MP State Highway 24: मध्य प्रदेश सरकार सड़कों को चकाचक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इसी कड़ी में मऊगंज, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, उमरिया इन 6 जिलों की सीमाओ से गुजरने बाली 304 किलोमीटर की सड़क को स्टेट हाईवे नंबर 24 (State Highway Number 24) के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

15 सितंबर 2017 को प्रकाशित हुए मध्य प्रदेश राजपत्र मे 94 सड़कों को स्टेट हाईवे के रूप में वर्गीकृत किया गया था. जिसमें से मऊगंज कटरा मार्ग को अब MP State Highway No.24 से जाना जाएगा.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल का 50 बिस्तर वाला भवन बनकर तैयार, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला करेंगे लोकार्पण

MP State Highway 24 में यह गांव शामिल

स्टेट हाईवे नंबर 24 में मऊगंज, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, उमरिया जिले के गांवों को शामिल किया गया है इस सड़क की कुल लंबाई 304 किलोमीटर है जिसमें इटमा, अमरपाटन, सतना, कृपालपुर, टिकुरी, सेमरिया, फरहद, सिरमौर, क्योटी, लालगांव, कटरा, नईगढी, मऊगंज, बहेराडाबर, कमर्जी, सीधी, व्योहारी, (8 किलोमीटर लंबाई सतना से कृपालपुर NHको छोड़कर) क्षेत्र जोड़े गए हैं.

ALSO READ: MP News: पराली जलाने के मामले में अब्बल दर्जे पर मध्य प्रदेश, इस जिले से आए सबसे अधिक मामले

अमरकंटक प्रयागराज का सफर होगा आसान

स्ट्रेट हाईवे नंबर 24 का निर्माण हो जाने से अमरकंटक से प्रयागराज का सफर आसान हो जाएगा, क्योंकि शहडोल जिले के व्योहारी से रीवा जिले के कटरा हाईवे को जोड़कर स्टेट हाईवे नंबर 24 निकलेगी जिससे लोगों की यात्रा सरल और सुगम होगी.

New list of State Highways in Madhya Pradesh

 

 

MP State Highway 24: मऊगंज रीवा सतना सीधी शहडोल और उमरिया जिले को जोड़कर बनेगी 304 किलोमीटर की सड़क, गजट नोटिफिकेशन जारी

MP State Highway 24: मऊगंज रीवा सतना सीधी शहडोल और उमरिया जिले को जोड़कर बनेगी 304 किलोमीटर की सड़क, गजट नोटिफिकेशन जारी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!