Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले पर मेहरबान हुए बाबा रामदेव, 5 हजार करोड़ रुपए इनवेस्ट करेंगी पतंजलि
मऊगंज जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए पतंजलि ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर 5000 करोड रुपए का प्रस्ताव भेजा है, यह उद्योग 175 हेक्टेयर भूमि में स्थापित होगा जिसके तहत 5000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा
Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले में बाबा रामदेव मेहरबान होते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि पतंजलि ने उद्योग लगाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा है, जिसके तहत बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की पतंजलि मऊगंज जिले में 5 हजार करोड रुपए इन्वेस्ट करने का मन बना रही है, इस प्रस्ताव के तहत मऊगंज जिले की औद्योगिक नगरी घुरेहटा वार्ड क्रमांक 11 में 175 हेक्टेयर भूमि अलॉट करने की मांग की गई है.
दरअसल मऊगंज जिले का वार्ड क्रमांक 11 घुरेहटा और पटेहरा को औद्योगिक नगरी घोषित किया गया था जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल इसका भूमि पूजन भी किया जा चुका है, मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने भी इस औद्योगिक नगरी का भूमि पूजन किया है लेकिन अब तक यहां कोई भी उद्योग स्थापित नहीं हो पाया था.
रीजनल कॉन्क्लेव के दौरान उद्योग पर हुई थी चर्चा
रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव आयोजित हुआ था जिसमें देश भर के कई उद्योगपति शामिल हुए थे, इस दौरान पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण ने भी इसमें हिस्सा लिया था पतंजलि ने मऊगंज जिले की औद्योगिक नगरी घुरेहटा वार्ड क्रमांक 11 में उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखाई थी.
भूमि आवंटन के लिए भेजा गया प्रस्ताव
पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण के द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें 175 हेक्टेयर भूमि अलॉट करने की मांग की गई है जिसमें कृष पर आधारित औद्योगिक इकाइयों की स्थापना पतंजलि द्वारा की जाएगी, मऊगंज जिले में उद्योग स्थापित करके पतंजलि किसानों को प्रशिक्षण, खाद्य संस्करण, फसल विविधीकरण एवं बीज उत्पादक इकाइयां स्थापित करेगी.
5000 बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
पतंजलि के द्वारा मऊगंज जिले के घुरेहटा वार्ड क्रमांक 11 में उद्योग स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा गया है, यदि मऊगंज जिले में पतंजलि के द्वारा उद्योग स्थापित किया जाता है तो 5000 बेरोजगारों को इससे रोजगार मिल सकेगा.
One Comment