All New Kia Syros Price: कम कीमत और तगडे फ़ीचर्स के साथ किआ सिरोस देगी 3XO और NEXON को टक्कर
किआ की आने बाली एसयूवी किआ सिरोस में आपको तगडे फ़ीचर्स ऑफर किये जायेंगे. अगर आप यह जानना चाहतें हैं कि किआ सिरोस की कीमत (Kia Syros Price) क्या होगी. तो आइये डिटेल से जानतें हैं.
Kia Syros Price: किआ की नई एसयूवी सिरोस को दिसंबर 2024 में ही पेश किया जा चुका है. जिसे जल्द ही लांच किया जा सकता है. लांच होने के बाद यह एसयूवी टाटा नेक्सन, महिंद्रा 3XO जैसी गाड़ियों से कॉम्पटीशन करेगी. अगर आप यह जानना चाहतें हैं कि Kia Syros Price क्या रहेगी और इसमें क्या फ़ीचर्स मिलेंगे तो आइये जानतें हैं.
Kia Syros Price And Features
Kia Syros में आपको तगडे फ़ीचर्स के साथ-साथ अट्रैक्टिव प्राइस देखने को मिल सकती है. जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करेगी. इस एसयूवी का डिजाइन आपको काफी पसंद आने बाला है क्यों कि Kia Syros एक अलग अंदाज के साथ,
ALSO READ: Mahindra Bolero Neo Finance Plan: मात्र 12,744 रुपये की मासिक क़िस्त में घर लाएं Affordable SUV
घरेलू बाजार में एंट्री करेगी. अगर मिलने बाले कुछ फ़ीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई सारे कंट्रोल के लिए फिजिकल वटन, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे.
ALSO READ: Hyundai Ioniq9 SUV हुई Auto Expo 2025 मे शोकेस, मिल रहे कई Best Features, जल्द होगी लांच
आइये जानतें हैं Kia Syros Price
किआ की नई एसयूवी Kia Syros की कीमत 10 लाख से शुरू होकर 16 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच देखने को मिल सकती है. लांच होने के बाद इस एसयूवी का सीधा कॉम्पटीशन Tata Nexon, Mahindra 3XO, Hyundai Creta जैसी गाड़ियों से होगा.
2 Comments