Business NewsMadhya Pradeshसरकारी योजना

Business Story: महेंद्र के जज्बे को सलाम, नौकरी छोड़कर शुरू की खुद की कंपनी अब है 5 करोड़ का टर्नओवर

Business Inspiring Story: छोटी सी नौकरी को छोड़कर महेंद्र ने शुरू किया खुद का बिजनेस, सालाना 5 करोड़ के टर्नओवर पर पहुंची महेंद्र की कंपनी

Business Story: कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती इस कहावत को सिद्ध कर दिखाया है भोपाल के महेंद्र ने जिन्होंने अपने दम पर एक छोटी सी कंपनी की शुरुआत की और अब उनकी कंपनी सालाना 5 करोड रुपए का टर्नओवर कर रही है.

महेंद्र श्रीवास्तव की यह स्टोरी ऐसे लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक है जो जल्द ही हार मान जाते हैं अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा है तो कोई भी परेशानी आपके जज्बे को रोक नहीं सकती, भोपाल के उद्यमी महेन्द्र श्रीवास्तव ने नौकरी से ऊपर हटके इंडस्ट्रियल फील्ड में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था, शुरुआत में असफलता भी मिली लेकिन अनुभव से सीख लेते हुए आज महेंद्र की कंपनी का सालाना टर्न ओवर 5 करोड़ रुपए है.

ALSO READ:  Best Car Under 7 Lakhs: समझदार लोग कम कीमत में खरीद रहें ये कार, शोरूम में लगी भीड़

नौकरी छोड़ने पर अब नहीं है पछतावा

महेंद्र बताते हैं, उन्होंने 2006 में बीटेक किया था, शुरुआत में मंडीदीप में जॉब किया, उसके बाद अन्य शहरों में जॉब किया, शुरू से ही मन में था कि अपना कुछ काम करना है. 2013 में जॉब छोड़ लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू किया, एक इंजीनियरिंग इकाई शुरू की पारिवारिक बैकग्राउंड बिजनेस का नहीं रहा है, तो सबको डर भी था. शादी भी हो चुकी थी, तो लगता था कि एक अच्छी खासी नौकरी छोड़कर क्या रिस्क लेना सही है, जब काम शुरू किया तो एक समय ऐसा आया कि अर्निंग जीरो हो गई, लोगों ने ताने भी कसे लेकिन आज वही लोग गर्व करते हैं.

ALSO READ: CM Mohan Yadav UK और Germany के लिए हुए रवाना, विदेशी उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

कोई काम छोटा नहीं – महेंद्र श्रीवास्तव

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बस आपको काम करना आना चाहिए, मैं आज भी मशीन खोलकर काम करता हूं, कई बार खुद ट्रक से सामान अनलोड कर देता हूं, मैं कंपनी का फाउंडर हूं, मेरा मानना है कि जिस दिन आपने यह सोच लिया कि आप मालिक या सेठ हैं, यह काम नहीं करेंगे, उसी दिन आपकी प्रगति का ग्राफ नीचे आ जाएगा.

जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है कि युवा एक फील्ड पर फोकस करें। जो युवा एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं, तो उसमें सफल वही हो पाते हैं, जो एक क्षेत्र पर फोकस हैं। कई युवा ऐसे होते हैं कि वह यह तो सोचते हैं कि उन्हें कुछ करना है, लेकिन जब उनसे पूछो कि क्या करना है, तो उनके पास 10 विकल्प होते हैं, यह 10 विकल्प पर अगर विचार करते रहेंगे, तो कभी सफल नहीं हो पाएंगे.

ALSO READ: Maruti Swift Hybrid: टेस्टिंग के दौरान नजर आई स्विफ्ट हाइब्रिड, जानिए कब होगी लांच

महेंद्र बताते हैं, शुरुआत में जब अर्निंग जीरो हो गई, तो एक बार तो मुझे लगा भी कि क्या में हार जाऊंगा? लेकिन पिता ने कहा कि अब जो सोचा है, उसे पूरा करो, उनके शब्द संजीवनी बने और मैंने सोचा कि अब यू टर्न नहीं लेना है, मैं एक बार फिर जुटा, अपने अनुभवों से सीख ली और काम शुरू किया. पहले साल टर्न ओवर केवल 7 लाख रुपए था, 2023-24 में करीब पांच करोड़ का टर्न ओवर है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!