Business Newsसरकारी योजना

Powerful SUV Mercedes G580 इस दिन होगी लांच, जानें सभी डिटेल

मर्सेडीज अपनी प्रीमियम एसयूवी के लांच को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है और इसे जल्द ही लांच किया जा सकता है. आइये Mercedes G580 के लांच डेट, बैटरी और रेंज के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

Mercedes G580: मर्सेडीज़ बेंज नए साल के शुरुआत में ही घरेलू बाजार में अपनी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी को लांच करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. और इसे जल्द ही लांच भी किया जा सकता है. यह एसयूवी कंपनी की सबसे पॉपुलर एसयूवी G-Class या कहें G-Wagon का ईवी वर्जन होगा,

Powerful SUV Mercedes G580 इस दिन होगी लांच, जानें सभी डिटेल

जो खास तौर पर ऑफरोडिंग लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी. इस एसयूवी को घरेलू बाजार में किस डेट को लांच किया जाएगा, Mercedes G580 में कितने किलोवाट का बैटरी पैक दिया जाएगा साथ ही रेंज क्या होगी, आइये सभी के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Mercedes G580 फ़ीचर्स

Powerful SUV Mercedes G580 इस दिन होगी लांच, जानें सभी डिटेल

मर्सेडीज़ G580 के फ़ीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में वे सभी फ़ीचर्स मिलेंगे तो मौजूदा ICE वर्जन में देखने को मिलतें हैं. मौजूदा एसयूवी की तरह ही Mercedes G580 में इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कार प्ले एंड्राइड ऑटो, ADAS, वायरलेस चार्जर, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा कई सारे फ़ीचर्स देखने को मिलतें हैं.

ALSO READ: Maruti Brezza 2024 Finance Plan: ब्रेजा के Affordable वेरिएंट को लाना है घर, जान लीजिए फाइनेंस प्लान

Mercedes G580 बैटरी रेंज और पॉवर

G-Wagon इलेक्ट्रिक वर्जन में 116 kWh का बैट्री पैक दिया जा सकता है. जिसको एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 470 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. मर्सिडीज़ का इस एसयूवी को लेकर यह दावा है कि उनकी यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 30 मिनट में लगभग 0% से लेकर 80% तक चार्ज हो सकती है.

ALSO READ: Upcoming Maruti Vitara EV Launch Date हुई Confirm, जनवरी 2025 के इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें डिटेल  

पॉवर की बात करें तो इस एसयूवी में 4 इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेंगे जो लगभग 579 bhp की पॉवर और 1165 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. कंपनीं का यह दावा है की Mercedes G580 सिर्फ 5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर तक कि स्पीड को आसानी से पकड़ सकती है.

ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Ultra कब होगा Launch, कैसा होगा Design, जानें डिटेल

Mercedes G580 लॉन्च डेट

Powerful SUV Mercedes G580 इस दिन होगी लांच, जानें सभी डिटेल

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लांच डेट की बात करें तो घरेलू बाजार में G580 को नए साल में 9 जनवरी को लांच किया जा सकता है. घरेलू बाजार में यह कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी है.

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!