Mauganj News: मऊगंज नगर में आधी रात ट्रक ने मचाया तांडव, 1600 से अधिक घरों की बत्ती गोल
मऊगंज नगर में रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात ट्रक ने ऐसा तांडव मचाया की 1600 से अधिक घरों की बत्ती गोल हो गई
Mauganj News: मऊगंज नगर में आधी रात को ट्रक ने ऐसा तांडव मचाया की 1600 से अधिक घरों की बत्ती गोल हो गई, हालत हो गई है कि सुबह से लोग पीने के पानी के लिए भी मोहताज हो गए हैं, दरअसल मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज नगर के भाठी मोड से एक ओवरलोड ट्रक दुवगवां बाईपास की तरफ निकला जो रास्ते भर के खंभे और बिजली के कनेक्शन तोड़ते हुए गया.
यह पूरा घटनाक्रम रात करीब 2:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है जब एक ओवरलोड ट्रक मऊगंज नगर होकर निकला जिसने कुछ ऐसा सामान लोड किया हुआ था जो ट्रक से बाहर भी निकाला था, इस दौरान ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक को नगर में दौड़ाया और रास्ते में आने वाले लगभग 15 से अधिक बिजली के खंभे 200 से अधिक घरों के कनेक्शन को तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक चालक बेहद ही लापरवाही पूर्वक ट्रक को नगर में दौड़ा रहा था, बिजली के खंभे टूटने पर भी ट्रक की रफ्तार धीमी नहीं हुई और वह लापरवाही पूर्वक ट्रक को दौडाते हुए दुवगवां बाईपास के रास्ते पन्नी की तरफ निकल गया.
ALSO READ: Mauganj News: बेटे ने मांगी कार तो पिता ने दे दी मौत, 8 महीने बाद उलझी हत्या की गुत्थी
1600 से अधिक घरों की बत्ती गोल
चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए बिजली के खाबो के साथ-साथ 10 बिजली की केबलों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है जिसके कारण मऊगंज नगर के भाठी मोड़ से लेकर दुवगवां तक लगभग 1600 से अधिक घरों की बत्ती गोल हो गई है, लोग पीने के पानी तक को मोहताज हो चुके हैं, रात लगभग 2:00 बजे से ही बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है.
मरम्मत के कार्य में आ रही रुकावट
बिजली विभाग के द्वारा लगातार खंभे और केवल तार का मरम्मत कार्य किया जा रहा है लेकिन आज सुबह से ही बारिश हो रही है जिस कारण से मरम्मत के कार्य में रुकावट देखने को मिल रही है, हालांकि बिजली विभाग के द्वारा सैकड़ो घरों को दोबारा से रोशन किया गया है लेकिन अभी भी 1500 से अधिक घर है जहां बिजली व्यवस्था बाधित है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले के खतिलवार गांव में तेंदुए का आतंक, वनकर्मी सहित चार लोगों पर किया हमला