Mauganj News: “आपका थाना आपके गांव” गांव में थाना लगाकर एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, मौके पर किया निराकरण
Mauganj SP Rasna Thakur: रीवा आईजी के निर्देश पर मऊगंज एसपी रसना ठाकुर की अभिनव पहल, गांव में लगाया गया पुलिस थाना सुनी गई लोगों की समस्याएं
Mauganj News: रीवा आईजी महेन्द्र सिकरवार द्वारा अभिनव पहल पर “आपका थाना आपके गांव” अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत मऊगंज पुलिस अधीक्षक (Mauganj SP Rasna Thakur) ने गांव में थाना लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही त्वरित निराकरण किया.
दरअसल मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव में आपका थाना आपके गांव कार्यक्रम के तहत 22 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता सुल्या, पुलिस और आमजन की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ.
कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे जहां पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को तलब कर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए इस दौरान भारी संख्या में महिला और पुरुष कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याएं पुलिस से साझा किया, कार्यक्रम में सबसे अधिक समस्याएं राजस्व और बिजली विभाग से संबंधित मामलों की सामने आई.
मऊगंज जिले में आयोजित हुआ “आपका थाना आपके गाव” कार्यक्रम, SP ने लोगों की समस्याएं सुन मौके पर किया निराकरण pic.twitter.com/uZw5E2xpLT
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) August 22, 2024
समस्याओं का मौके पर हुआ निराकरण
क्षेत्र में नशा के विरुद्ध चलाये गये अभियान के बावजूद ठेकेदार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पैकारी की शराब बिकवाने और आवारा मवेशियों की समस्याओं का मुद्दा ग्रामीणों द्वारा जोरू सोरों से उठाया गया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 15 शिकायते दर्ज की गई जिसमें 09 का निराकरण मौके पर किया गया और शेष राजस्व व बिजली विभागों से जुडी शिकायतें निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग को भेजी जा रही हैं.
ALSO READ: Rewa Airport: रीवा वासियों का इंतजार हुआ खत्म, 15 दिन में शुरू होगा हवाई अड्डा
नए कानून के प्रति किया गया जागरूक
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के अंत मे ग्रामीणों को नए कानून, सडक़ सुरक्षा, साइबर अपराध एवं महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारियां दी गई, वहीं नशा मुक्ति अभियान के तहत ओम शांति नशा मुक्ति केन्द्र मऊगंज के द्वारा लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.