Bharat Mobility Global Expo 2025: जानिए कब होगा भारत मोबिलिटी ग्लोवल एक्सपो, क्या होगा इस बार खास, आइये जानतें हैं.
Bharat Mobility Global Expo 2025 हमेशा की तरह इस साल भी भारत मे होने वाला है जो पहले की तुलना में और भी खास होने बाला है. आइये डिटेल से जान लेतें हैं कि Bharat Auto Expo कब से शुरू होगा और इस बार क्या खास होगा.
Bharat Mobility Global Expo 2025: अगर आप कार और बाइक्स की जानकारी रखतें हैं तो जल्द भारत मे ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2025) होने बाला है, जिसमे कई गाड़ियों को लेकर कई सारी नई अपडेट देखने को मिलेगी. भारत मे कौन-कौन सी नई गाड़ियां लांच होंगी,
कौन कौन सी नई कार निर्माता कंपनियां भारत मे एंट्री करेंगी, कौन-कौन सी नई बाइक कंपनियां भारत मे पहला कदम रखने बाली हैं, इसकी भी झलक ऑटो एक्सपो मे आपको देखने को मिल सकेगी. इस एक्सपो में कई सारी बाइक्स, अपकमिंग कार, अपकमिंग ईवी कार, ईवी बाइक्स देखने को मिलेंगी.
Bharat Mobility Global Expo 2025: कब होगा शुरू
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 भारत में 17 जनवरी से शुरू होगा जोकि 22 जनवरी 2025 तक देखने को मिलेगा. यह ऑटो एक्सपो भारत मंडपम में शुरु होगा और खास बात यह है कि इस एक्सपो के अलावा एक कंपोनेंट शो भी होगा जिसे यशोभूमि द्वारका नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
और इस शो के आयोजित होने की तारीख 18 से 21 जनवरी 2025 के बीच है. इस शो के दौरान भी आपको कई सारी कंपनियों के द्वारा भविष्य में आने बाली गाड़ियां दिखेंगी.
ALSO READ: Tata Curvv Dark Edition: कर्व का जल्द मार्केट में आ रहा डार्क एडिशन, जानिए कब होगा लांच
Bharat Mobility Global Expo 2025: इस बार क्या होगा खास
भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में इस बार कुछ ज्यादा ही खास देखने को मिलेगा. क्योंकि अब भारत भी एक बड़ा कार मार्केट है. और इस बार कई सारी नई कंपनियां भी इस एक्सपो में एंट्री करेंगीं साथ ही कई सारी नई कार निर्माताओं की नजर भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में है. इस वजह से कई नई कार और बाइक्स ब्रांड भारत मे इस ऑटो एक्सपो के दौरान एंट्री करने वाली है.
ALSO READ: Tata Curvv CNG: टाटा कर्व सीएनजी के साथ जल्द होगी लांच, अब होगी सभी की छुट्टी, जानें डीटेल
Bharat Mobility Global Expo 2025: कौन कौन कंपनियां होंगी शामिल
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आने बाली कंपनियों की बात करें तो इस ऑटो एक्सपो में Toyota, Skoda and Volkswagen, Maruti Suzuki, Mahindra, Hyundai, Isuzu,Tata Motors,JSW MG Motor, Kia के अलावा इस बार BMW, Mercedes-Benz, और Audi जैसे प्रीमियम ऑटोमेकर भी इस ऑटो एक्सपो में आपको दिखने बालें हैं.
ALSO READ: New Renault Duster: Hyundai Creta की छुट्टी करने आ रही रैनो डस्टर, जानिए कब होगी लांच
इसके अलावा इस एक्सपो में (Bharat Mobility Global Expo 2025) इस बार Vinfast जैसी कंपनियां भी एंट्री करने बाली हैं इसके अलावा इस एक्सपो में कई दोपहिया निर्माता कंपनियां जैसे Honda, Bajaj, TVS, Ather Energy, Ola Electric, BMW Motorrad, Hero Moto Corp, Suzuki Motorcycle India, Yamaha जैसी कई टू-व्हीलर ब्रांड देखने को मिलेंगी.
One Comment