Upcoming Vinfast Cars In India: Auto Expo 2025 मे दो गाड़ियों के साथ एंट्री करेगी विनफास्ट, मिलेंगे कई Luxury Features
Bharat Mobility Auto Expo 2025 के दौरान Vinfast अपनी दो गाड़ियों के साथ एंट्री करने बाली है. आइये डिटेल से Upcoming Vinfast Cars In India के बारे में जानतें हैं.

Upcoming Vinfast Cars In India: घरेलू कार मार्केट दुनिया का तीसरा बड़ा बाजार है और बस कुछ ही सालों में भारतीय कार मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट भी बन सकता है. इसलिए हर कार निर्माता कंपनियों की नजर इस मार्केट में अपनी गाड़ियों को लांच करने का है.
ऐसे में वियतनामी कार निर्माता कंपनी Vinfast भी हिस्सा लेने जा रही है जहां दो गाड़ियों को शोकेस करने बाली है. आइये डिटेल से Upcoming Vinfast Cars In India के बारे में जानतें हैं
Upcoming Vinfast Cars In India
Bharat Mobility 2025 में एक और कार निर्माता कंपनी विनफास्ट की एंट्री होने बाली है जो अपनी दो गाड़ियों को शोकेस करने बाली है. Vinfast की गाड़ियों में पहली VF7 है जो कि एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है. दूसरी गाड़ी F9 है जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है. आइये Upcoming Vinfast Cars In India में दोनो गाड़ियों के बारे में कुछ डिटेल के बारे में भी जान लेतें हैं.
Vinfast VF7
VF7 एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसमें आपको प्रीमियम लुक के साथ साथ कई सारे फ़ीचर्स ऑफर किये जायेंगे. इस एसयूवी में आपको 20 इंच के बड़े एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे. बैटरी पैक की बात करें तो इस एसयूवी में आपको 75.3 kWh की बैटरी पैक दी जाएगी जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 430 किलोमीटर तक कि रेंज देखने को मिल सकती है.
ALSO READ: New Mahindra XEV 9e Top Variant हुई लांच, जानिए बैटरी रेंज और कीमत
Vinfast F9
Vinfast की F9 एक प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी है जिसको Bharat Mobility 2025 में शोकेस किया जाएगा. यह एक कंपनीं की प्रीमियम एसयूवी है तो इसमें कई सारे प्रीमियम फ़ीचर्स भी ऑफर किये जायेंगे. बैटरी पैक की बात करें तो इस एसयूवी में 123 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा,
जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 531 किलोमीटर तक कि रेंज देने में सक्षम होगी. यह एसयूवी मात्र 35 मिनट में 10% से लेकर 70% तक आसानी से चार्ज हो जाती है.
One Comment