Pm Narendra Modi ने किया Bharat Mobility Global Expo 2025 का उद्घाटन, कितने की होगी टिकट, जानें डिटेल
17 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने बाले Bharat Mobility Global Expo 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Inauguration) द्वारा किया गया है. आइये इस Auto Expo 2025 के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Bharat Mobility Global Expo 2025: आज 17 जनवरी से राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में Auto Expo 2025 की शुरुआत होने जा रही है जिसका उद्घाटन आज PM Narendra Modi द्वारा किया गया है. मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन
और राजमार्ग मंत्री भी मौजूद थे. यह Auto Expo 2025, 17 जनवरी से 22 जनवरी के बीच चलेगा. आप बता दें इस ऑटो एक्सपो में कई सारी कार और बाइक को शोकेस किया जाएगा साथ ही कुछ को तो लांच भी किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया Bharat Mobility Global Expo 2025 का उद्घाटन
दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होने जा रहा Auto Expo 2025 का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. PM Modi के साथ केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari भी मौके में मौजूद रहे.
ALSO READ: Delhi Weather News: दिल्ली में छाया भयंकर कोहरा, कई ट्रेन भी हुई लेट, जानिए मौसम का हाल
कहाँ हो रहा Bharat Mobility Global Expo 2025
Bharat Mobility Global Expo 2025 का आयोजन तीन जगहों में किया जाएगा जिसमे जगहों का नाम क्रमशः दिल्ली प्रगति मैदान, द्वारका यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर है.
ALSO READ: New Honda CBR650 हुई लांच, तगड़ी पॉवर के साथ मिल रहे Advanced Features
Bharat Mobility Global Expo 2025 की टिकट कितने की है
Auto Expo 2025 Tickets: अगर आप इस ऑटो एक्सपो 2025 को देखने जा रहें हैं तो आपको बता दें इसके लिए आपको कोई भी टिकट नही लेना पड़ेगा क्योंकि यह पूरी तरह फ्री होगा.
2 Comments