Realme 14 Pro Plus: रियलमी ने लांच किया पानी में रंग बदलने वाला मोबाइल फोन, फीचर्स और किंमत जानकार रह जाएंगे हैरान
Realme 14 Pro Plus Smartphone Features And Price: रियलमी ने लांच किया शानदार और दमदार स्मार्टफोन, पानी के अंदर रंग बदल सकता है या स्मार्टफोन

Realme 14 Pro Plus: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार और दमदार मोबाइल फोन रियलमी के द्वारा लांच किया गया है यह मोबाइल फोन इतना खास है की पानी में भी खराब नहीं होता और पानी के भीतर यह फोन अपना रंग बदल सकता है. जी हां हम बात कर रहे हैं रियलमी का फोन Realme 14 Pro Plus की जो इन दोनों सुर्खियों में है.
रियलमी के द्वारा इस फोन को इंडिया में लॉन्च किया गया है जिसमें से दो वेरिएंट है पहला Realme 14 Pro और दूसरा Realme 14 Pro Plus है यह दोनों स्मार्टफोन फीचर पैक होने के साथ-साथ कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं यानी कि अगर तापमान ठंडा होगा तो यह फोन अपना कलर बदल सकते हैं. चलिए एक नजर डालते हैं Realme 14 Pro Plus फोन की खासियत क्या है.
Realme 14 Pro Plus Smartphone Features
Realme 14 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.83 इंच वाला FHD+AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है, इसके अलावा इसका डिस्प्ले इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें 1.07 बिलियन कलर में मिलते हैं अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S GEN3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को भी मजेदार बना देगा.

Realme 14 Pro Plus Smartphone Camera
रियलमी हमेशा की तरह अपने फोन की सभी चीजों पर ध्यान देता है लिहाजा कमरे पर भी कंपनी के द्वारा काम किया गया है रियलमी 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 50 MP SONY IMX8986 वाला प्राइमरी कैमरा, 50MP SONY IMX882 3X पेरिस्कोप, टेलीफोटो, और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जो इस फोन को दमदार कैमरा वाला फोन बनता है.
ALSO READ: Rewa Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Date: रीवा नवोदय विद्यालय कक्षा आठवीं प्रवेश परीक्षा तिथि
मेमोरी और बैटरी
इस फोन में 8GB +128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB RAM ROM का ऑप्शन मिल जाता है इसके अलावा अगर इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 80W के फास्ट चार्जर से चार्ज होती है. रियलमी इंडिया के द्वारा खासतौर पर गेमिंग कम्युनिटी को टारगेट करके इस स्मार्टफोन को डिजाइन किया गया है जिसमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ बेहतरीन लुक भी आपको मिलता है.
Realme 14 Pro Plus Price
मॉडल | वेरिएंट | लॉन्च प्राइस | ऑफर प्राइस |
Realme 14 Pro Plus | 8GB + 128GB | 29,999 | 27,999 |
– | 8GB + 256GB | 31,999 | 29,999 |
– | 12GB + 256GB | 34,999 | 30,999 |
ALSO READ: New Honda CBR650 हुई लांच, तगड़ी पॉवर के साथ मिल रहे Advanced Features
One Comment