Business Newsसरकारी योजना

New Honda CBR650 हुई लांच, तगड़ी पॉवर के साथ मिल रहे Advanced Features

सुपरबाइक को पसंद करने बालों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. क्यों कि दोपहिया निर्माता कंपनी हौंडा ने अपनी पॉपुलर और पॉवरफुल बाइक New Honda CBR650 को लांच कर दिया है. आइये इस बाइक के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

New Honda CBR650: अगर आप पॉवरफुल बाइक के शौकीन हैं तो आप CBR650 को जरूर पसंद करते होंगे. जिन लोगों को पॉवरफुल बाइक चाहिए और उन्हें अभी शुरुआत करनी हो तो यह एक भारतीय दोपहिया बाजार में अच्छा विकल्प हो सकती है.

New Honda CBR650 हुई लांच, तगड़ी पॉवर के साथ मिल रहे Advanced Features

आपको बता दें कि कंपनीं ने इस बाइक के लांच के साथ साथ ही इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया है. Honda CBR650 में क्या क्या फ़ीचर्स मिल रहें हैं, पहले से कितनी अलग CBR 650 है, Honda की इस बाइक डिलीवरी कब से शुरू करेगा, आइये जानतें हैं.

कब शुरू होगी New Honda CBR650 की डिलीवरी

हौंडा ने अपनी पॉपुलर सुपरबाइक New CBR 650 को लांच कर दिया है जिसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है. अगर आप इस बाइक को बुक करा देतें हैं तो फरवरी 2025 से आपको इस बाइक की डिलीवरी भी मिलना शुरू हो जाएगी.

ALSO READ: Ampere Magnus Neo हुआ लांच, Affordable Price और 100 Km रेंज के साथ मिल रहे तगडे फ़ीचर्स

New Honda CBR 650 फ़ीचर्स

लांच हुई नई हौंडा सीबीआर 650 के फ़ीचर्स की बात तो यह बाइक पहले से ज्यादा शार्प और एंग्री लुक के साथ आती है जिसमे फ्रंट में LED लाइट्स के सेटअप दिया गया है जो इस बाइक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है.

New Honda CBR650 हुई लांच, तगड़ी पॉवर के साथ मिल रहे Advanced Features

इसके अलावा इस बाइक में आपको TFT डिस्प्ले दिया गया है जिसमे बाइक की कई सारी जानकारियां आप स्क्रीन में देख पाएंगे.

ALSO READ: Bajaj Pulsar 125 Disc Finance Plan: 2400 की मासिक क़िस्त में घर लाएं बजाज की Affordable बाइक पल्सर

New Honda CBR650 इंजन

हौंडा की नई सीबीआर (Honda CBR650) में 649 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 93 bhp की पॉवर और 63 Nm का टॉर्क जनरेट करके देता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

New Honda CBR650 हुई लांच, तगड़ी पॉवर के साथ मिल रहे Advanced Features

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक को कंपनीं ई क्लच के साथ भी पेश कर सकती है जिसके लिए इसमें सुर्बो मोटर दिए गए हैं जो गियर शिफ्टिंग में मदद करेगा.

ALSO READ: Populer Bajaj Pulsar RS 200 हुई लांच, नए Features के साथ मिल रही Refresh Design

New Honda CBR650R कीमत

कीमत की बात करें तो हौंडा ने इस बाइक को 9.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में लांच किया है. अगर आप इस बाइक को बुक कराना चाहतें हैं तो 25000 के टोकन अमाउंट से बुक करा सकतें हैं. 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!