Maruti Grand Vitara Sigma: ग्रैंड विटारा के Affordable वेरिएंट को मात्र 2 लाख देकर लाएं घर, जानें Finance Plan
अगर आपकी सिविल तगड़ी है और सारे कागजात सही हैं तो एसयूवी ग्रैंड विटारा को मात्र 2 लाख के डाउन-पेमेंट में घर ला सकतें हैं. आइये Maruti Grand Vitara Sigma Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.

Maruti Grand Vitara Sigma: घरेलू बाजार की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति की अगर मिड साइज एसयूवी (Mid-Size Suv) की बात करें तो ग्रैंड विटारा को काफी पसंद किया जाता है. और यह मारुति की इकलौती मिड-साइज एसयूवी है.
जिसमें नॉर्मल पेट्रोल के साथ हाइब्रिड का विकल्प भी मिलता है. अगर आप भी इसके बेस वेरिएंट को लेने का मन बना रहे हैं, तो आइये इसके फाइनेंस (Maruti Grand Vitara Sigma Finance Plan) प्लान के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.
Maruti Grand Vitara Sigma प्राइस
Maruti ग्रैंड विटारा की Price की बात करें तो इस मिड-साइज एसयूवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10.99 लाख रुपये है. अगर आप इस मिड-साइज एसयूवी को दिल्ली में लेतें हैं तो इंश्योरेंस और RTO के अलावा,
कुछ अन्य चार्ज को जोड़ दिया जाए तो यह एसयूवी दिल्ली में ऑन-रोड 1263080 रुपये की मिल रही है. अब आइये ग्रैंड विटारा के फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.
Maruti Grand Vitara Sigma Finance Plan
अगर आप दिल्ली में रह रहें हैं और मारुति की Grand Vitara Sigma को खरीद रहें है और 2 लाख डाउन-पेमेंट करने के बाद 7 साल के लिए इस एसयूवी को फाइनेंस करातें हैं तो आइये इस एसयूवी के फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan: 16 हजार क़िस्त में घर लाएं Affordable MPV मारुति एर्टिगा
Grand Vitara Sigma को खरीदने के लिए अगर आप बैंक से 7 साल के लिए फाइनेंस लेतें हैं जिसमे आप 2 लाख रुपये डाउन-पेमेंट कर रहें हैं और 1063081 रुपये बैंक से फाइनेंस करातें हैं तो आपको 7 साल तक लगभग 17103 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.
कुल कितने में पड़ेगी Maruti Grand Vitara Sigma
अगर आप सात साल तक 17103 रुपये की मासिक क़िस्त देतें हैं तो इस एसयूवी को लेने के लिए आपको 3.73 लाख रुपये ब्याज के तौर पर देना होगा. जिसके बाद यह कार आपको लगभग 16.36 लाख रुपये की पड़ेगी.
One Comment