Samsung S25 Ultra कब होगा लांच, जानिए मौजूदा मॉडल से कितना अलग होगा नया स्मार्टफोन
सैमसंग अपनी अल्ट्रा सीरीज का अपडेटेड मॉडल अल्ट्रा 25 को लांच करने की तैयारी में लगी है. जिसे जल्द पेश किया जा सकता है. Samsung S25 Ultra कब लांच होगा और S24 ultra से कितना अलग होगा, आइये जानतें हैं.
Samsung S25 Ultra: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनों सैमसंग अब अपने नए फोन एस25 अल्ट्रा के लांच को लेकर तैयारी में जुटी है. जिसकी लांच डेट को लेकर कुछ लीक्स की खबरें भी चलने लगी है जिसमे यह बताया जा रहा कि यह फोन (S25 Ultra) 22 जनवरी 2025 को लांच किया जा सकता है.
हालाकि कंपनीं की तरफ से इस बात की हाल फिलहाल कोई भी पुष्टि नही की गई है. नया Samsung S25 Ultra मौजूदा S24 Ultra से कितना अलग होगा और क्या फ़ीचर्स दिए जाएंगे, आइये जानतें हैं.
ALSO READ: IQOO 13 Launched: भारत मे लांच हुआ तगड़ा स्मार्टफोन, मिल रही 6000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें सभी डिटेल
Samsung S25 Ultra Launch Date
Upcoming Samsung S25 Ultra को कंपनीं कब लांच करेगी, इस बात की कंपनीं ने फिलहाल कोई भी जानकारी नही दी है लेकिन कुछ लीक्स में यह बताया जा रहा कि नया अल्ट्रा सीरीज 22 जनवरी 2025 को लांच किया जा सकता है.
Samsung S25 Ultra Specifications
सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन S25 Ultra में आपको कई सारे AI फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस नए स्मार्टफोन में पहले से बेहतर कैमरा और वीडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी. नया अल्ट्रा 25 सीरीज पहले से ज्यादा स्लिम और पहले से ज्यादा हैंडी होगा. नए अल्ट्रा सीरीज में आपको 6.86 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जो QHD+ रेजोल्यूशन और 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है.
ALSO READ: Techno Pop 9 भारत में हुआ लांच, मिल रहा 13MP का कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी, जानें डिटेल
कैमरा सेटअप की बात करें तो नए एस25 अल्ट्रा में 200MP का मेन कैमरा सेंसर, 50MP का उल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप और 10MP का टेलीफोटो लैंस देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इस फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.
One Comment