Tata Curvv CNG: टाटा कर्व सीएनजी के साथ जल्द होगी लांच, अब होगी सभी की छुट्टी, जानें डीटेल
टाटा कर्व को हालहि में लांच किया गया था जिसमे इस कूपे एसयूवी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पहले फिर ICE वर्जन को लांच किया गया था. लेकिन अब इसे सीएनजी (Tata Curvv CNG) के साथ भी लांच को जा सकती है.
Tata Curvv CNG: टाटा ने हालहि में (Cupe SUV) को लांच किया था जिसके बाद घरेलू बाजार में हर तरफ कर्व की खबरें चलने लगी. आज टाटा कर्व इलेक्ट्रिक के साथ-साथ डीजल और पेट्रोल में उपलब्ध है लेकिन अब Tata Curvv CNG में भी जल्द लांच की जा सकती है. टाटा कर्व को सीएनजी के साथ कब लांच किया जाएगा और यह कितना माइलेज देगी, आइये जानतें हैं.
Tata Curvv CNG लांच डेट
आज घरेलू बाजार में टाटा कर्व को जिस सेगमेंट में लांच किया गया है, उसे सबसे ज्यादा कॉम्पटीशन बाला सेगमेंट कहा जाता है. अगर कोई भी एसयूवी इस सेगमेंट में लांच की जाती है तो उसकी सेल्स अच्छी खासी होने लगे यह थोड़ा मुश्किल साबित होता है. मिड-साइज एसयूवी (Mid-Size SUV) सेगमेंट में आज,
सीएनजी के साथ दो ही गाड़ियां उपलब्ध हैं जिनमे से मारुति ग्रैंड विटारा (MARUTI GRAND VITARA CNG) और टोयोटा हाईराइडर (TOYOYA HYRIDER CNG) है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Curvv CNG को भी जल्द ही कुछ महीनों में लांच किया जा सकता है.
उम्मीद है कि फरवरी 2025 या मार्च 2025 तक इस कूपे एसयूवी को सीएनजी के साथ लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: Maruti Swift Hybrid: टेस्टिंग के दौरान नजर आई स्विफ्ट हाइब्रिड, जानिए कब होगी लांच
Tata Curvv CNG माइलेज
टाटा कर्व को सीएनजी के साथ लांच करने के बाद कर्व अपने सेगमेंट में तीसरी ऐसी गाड़ी बन जायेगी जो सीएनजी के साथ उपलब्ध होगी. सीएनजी के साथ टाटा कर्व 27km/kg से लेकर 30km/kg तक का माइलेज दे सकती है.
Tata Curvv CNG कीमत
टाटा कर्व अगर सीएनजी के साथ घरेलू बाजार मे लॉन्च किया जाता है, तो टाटा CURVV की सेल्स मे काफी फर्क पड़ेगा. कीमत की बात करें तो टाटा कर्व सीएनजी की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है.
2 Comments