Mercedes-Benz EQG 580 हुई लांच, 473 किलोमीटर की रेंज के अलावा मिल रहे Advanced Features
प्रीमियम कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज़ ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Mercedes-Benz EQG 580 को लांच कर दिया है. इस एसयूवी में आपको तगड़ी रेंज के साथ-साथ कई सारे बेहतरीन फ़ीचर्स ऑफर किये जा रहें हैं. आइये डिटेल से इस एसयूवी के बारे में जानतें हैं.

Mercedes-Benz EQG 580: प्रीमियम कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज़ ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी
EQG 580 को लांच कर दिया है. यह एसयूवी G-Wagon की इलेक्ट्रिक वर्जन है. जिसे घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, और कई सारे लोगों की ड्रीम कार भी है.
EQG 580 में आपको तगड़ी रेंज के साथ-साथ कई सारे बेहतरीन फ़ीचर्स ऑफर किये जा रहें हैं. आइये डिटेल से इस एसयूवी के बारे में जानतें हैं.
Mercedes-Benz EQG 580: फ़ीचर्स
प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी EQG 580 में डुअल-डिस्प्ले, कई सारे कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन दिया गया है जो सेफ्टी के हिसाब से काफी ज्यादा जरूरी होता है. इसके अलावा 12.3-इंच डिस्प्ले, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ADAS, एम्बिएंट लाइट, वायरलेस चार्जर के अलावा कई सारे एडवांस फीचर्स दिए जा रहें हैं.
Mercedes-Benz EQG 580: कीमत
Mercedes-Benz EQG 580 को कंपनीं ने 3 करोड़ की एक्स-शोरूम कीमत में लांच किया है जिसे Bharat Mobility Expo 2025 में भी दिखाया जाने बाला है.
ALSO READ: New Mahindra XEV 9e Top Variant हुई लांच, जानिए बैटरी रेंज और कीमत
Mercedes-Benz EQG 580: बैटरी और रेंज
Mercedes EQG 580 में 116kWh का बैटरी पैक लगाया गया है जो फुल चार्ज होने के बाद लगभग 473 किलोमीटर की रेंज देती है. यह एसयूवी मात्र 32 मिनट में 10 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
One Comment