Bharat Mobility Global Expo क्या है? कौन-कौन सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना जलवा दिखाएंगी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में, आइये जानते हैं.
Bharat Mobility Global Expo 2024 में अपना जलवा बिखेर ने आ रही है दुनिया भर की कई जानी-मानी कंपनियों
Bharat Mobility Global Expo 2024: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो एक भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो है. जिसमें कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में अपनी अपनी कारों को लेकर आती हैं और उन्हें शोकेस करतीं हैं.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo 2024 )है जिसकी शुरुआत 1 फरवरी यानी कि आज से हो चुकी है यह सो 3 फरवरी तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में होगा. इस शो में देश दुनिया की कंपनियों के प्रोडक्ट देखने के लिए मिलेंगे. इस शो में दुनिया भर के लोग आएंगे और इस शो को एक्सप्लोर करेंगे.
1 फरवरी यानी आज के दिन भारत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 शुरू हो चुका है. जिसमें कई देश-विदेश के लोग भी शिरकत करेंगे. अगर आप इस शो में आने का प्लान बना रहें हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है. यह एक भारत का सबसे बड़ा ऑटो शो है. यह शो देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में होगा. यह शो 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है और इस शो में देश दुनिया के हजारों लाखों लोग विजिटर्स के रूप में आते हैं. साथ ही इस साल इस शो में 800 से भी ज्यादा छोटी बड़ी कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स को लेकर शोकेस कर रहीं हैं. ऐसे में आप भी अगर यहां आना चाहते हैं तो टाइमिंग और रूट्स के साथ इस शो की पूरी जानकारी होना जरूरी है.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो का पूरा एरिया | Bharat Mobility Global Expo 2024
भारत का यह ऑटोमोबाइल शो जिसका नाम है भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो जिसका पूरा एरिया 100000 स्क्वायर मीटर है यह 1 लाख स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है इससे आप अंदाजा लगा सकतें हैं कि यह शो कितना बड़ा होगा. इस शो की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी.
Auto Expo 2024 में कौन कौन सी कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं.
इस ऑटो एक्सपो में 800 से भी ज्यादा छोटी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को शोकेस करें जिनमें से कुछ कंपनियां हैं जिनके बारे में हम आपको जानकारी देंने बाले हैं. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में Tata, Mahindra, Ashok Leyland, Ather Energy, Bajaj, Ola, Bmw, Hero MotoCorp, Honda Cars, Hyundai Motors, Kia India, Isuzu, Maruti Suzuki, MG Motors, Royal Enfield, Toyota, Mercedes-Benz , Audi, Skoda, Volkswagen समेत कई कंपनियां जो इस शो में हिस्सा लेंगे इसके अलावा इस शो में कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर और 60 से भी ज्यादा बैटरी बनाने बाली और सतज ही स्टोरेज कंपनियां भी हिस्सा लेंगी.
Look forward to showcasing our latest product innovations at the inaugural Bharat Mobility Global Expo 2024. pic.twitter.com/8s1jnI93qi
— Sona Comstar (@sonacomstar) January 31, 2024
Bharat Mobility Global Expo 2024 तक पहुचने का रूट और टाइमिंग
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की टाइमिंग सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक है. अगर आप यहां पहुंचना चाहते हैं और अगर आप मेट्रो से आ रहे हैं तो सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा और वहां से आप टैक्सी लेकर या पैदल भी पहुँच सकतें है. और अगर आप कार से आ रहे हैं तो गूगल मैप का सहारा लेकर आप आसानी से इस लोकेशन पर पहुंच सकते हैं.लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि मोबिलिटी शो में आने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.