Business News

Mahindra Scorpio Classic Downpayment: 2 लाख देकर मात्र इतनी क़िस्त पर घर ला सकतें हैं महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक

Mahindra Scorpio Classic Finance Plan की बात करें तो अगर आप एसयूवी लवर हैं और स्कार्पियो क्लासिक लेने का मन बना रहें हैं तो जान लीजिए फाइनेंस प्लान. आइये जानतें हैं कि Scorpio Classic को 2 लाख के डाउनपेमेंट देने के बाद कितनी EMI देनी पड़ेगी.

Mahindra Scorpio Classic Downpayment: अगर आप फेस्टिव सीजन में एक एसयूवी लेने का मन बना रहें थे, लेकिन किसी कारण से नही ले पाए. और अब खरीदने का मन बना हुआ है तो, 2 लाख का डाउन पेमेंट देकर स्कार्पियो क्लासिक को आप आसानी से घर ला सकतें हैं. आइये जानतें हैं की 2 लाख देने के बाद   कितनी मासिक क़िस्त देनी होगी और व्याज कितना देना होगा.

Mahindra Scorpio Classic Downpayment: 2 लाख देकर मात्र इतनी क़िस्त पर घर ला सकतें हैं महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक

Mahindra Scorpio Classic Price

महिंद्रा (Mahindra) की सबसे पॉपुलर एसयूवी स्कार्पियो क्लासिक का सबसे पहले कीमत जान लेतें हैं.
इस समय Mahindra Scorpio Classic की शुरुआती कीमत 13.62 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 17.42 लाख एक्स-शोरूम है. अगर आपका वजट कम है तो उसके लिए कम डाउन-पेमेंट पर Scoroio Classic S को खरीदा जा सकेगा.

ALSO READ: Mahindra SUVs Discount Offer: महिंद्रा की इन गाड़ियों को खरीदने का सबसे अच्छा मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

Scorpio Classic S की एक्स-शोरूम कीमत 13.62 लाख है. अगर आप इसे दिल्ली ने खरीद रहें हैं तो इस एसयूवी पर 1.75 लाख RTO और लगभग 97,000 का इंश्योरेंस का खर्च आएगा. इसके अलावा बाकी खर्च जैसे एमसीडी, टीसीएस चार्ज और फास्टैग को मिलाकर लगभग 27835 रुपये और देने होंगें. जिसके बाद Scorpio Classic S On Road Price लगभग 16.62 लाख होती है.

ALSO READ: Mahindra Scorpio Price: इस देश मे स्कार्पियो की कीमत है 75 लाख, जानें डिटेल

Scorpio Classic S Downpayment And EMI

अगर आपका वजट 2 लाख का डाउन पेमेंट करने का है और आप Scorpio Classic S वेरिएंट लेना चाहतें हैं. तो 2 लाख का डाउन पेमेंट देने के बाद आपको लगभग 14.61 लाख रुपये बैंक से लोन लेना होगा. अगर आपको बैंक 9 फीसदी ब्याज की दर से लोन देता है. तो आपको 7 साल के लिए लगभग 23509 की मासिक क़िस्त देना होगा. जिसमे आपको 5.13 लाख रुपये ब्याज के तौर पर देने होंगे.

ALSO READ: Honda Amaze 2024 Features: अमेज में मिल रहे ये सभी फ़ीचर्स और इस दिन होगी लांच, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!