Xiaomi Smart Projector L1: अब घर बैठे मिलेगा थिएटर में मूवी देखने का मजा, Xiaomi ने लांच किया स्मार्ट प्रोजेक्टर
मूवी और ड्रामा शो देखने के शौकीनों को बड़ी खुशखबरी शाओमी ने लांच किया अपना Xiaomi Smart Projector L1
Xiaomi Smart Projector L1: अगर आप भी घर बैठकर अपनी फैमिली के साथ किसी मूवी को एंजॉय करने के शौकीन है तो ऐसे में आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि जानी-मानी कंपनी Xiaomi के द्वारा हाल ही में अपना स्मार्ट प्रोजेक्टर (Xiaomi Smart Projector L1) लॉन्च किया है जो आपके मूवी एक्सपीरियंस को चार चांद लगाने के लिए काफी है.
दोस्तों कई बार होता है कि हम फैमिली के साथ किसी फिल्म या ड्रामा को देखने का प्लान बनाते हैं लेकिन अक्सर छोटी स्क्रीन होने के कारण मूवी का मजा थोड़ा फीका-फीका नजर आता है आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए शाओमी ने अपना Xiaomi Smart Projector L1 लॉन्च किया है जो कम कीमत में आपको थिएटर वाला मजा घर पर ही देने के लिए काफी है.
Xiaomi Smart Projector L1 Features
Xiaomi Smart Projector L1 आपकी तमाम सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है इसमें आपको 1080p एचडी से लेकर 4K क्वालिटी में वीडियो के साथ-साथ Dolby Audio का भी फीचर देखने को मिलता है जो आपकी वीडियो और ऑडियो क्वालिटी को शानदार और जबरदस्त बनाने के लिए काफी है.
इसके अलावा आपको इस स्मार्ट प्रोजेक्टर में ऑटो फोकस की सुविधा में मिलती है इसमें ऑटोमेटिक स्क्रीन एलाइनमेंट के साथ-साथ Google TV और Google Assistant स्मार्टफोन कास्टिंग की सुविधा भी मिलती है.
Xiaomi Smart Projector L1 Screen Size
इस स्मार्ट प्रोजेक्टर में घर बैठे आपको थिएटर वाला मजा मिलेगा क्योंकि Xiaomi Smart Projector L1 में आपको 40 इंच से लेकर 120 इंच तक 1080p फुल एचडी और 4K क्वालिटी तक का सपोर्ट मिलता है इसके अलावा इसमें 200 तक आइसो लुमिनस ब्राइटनेस का भी फीचर मिलता है जो आपके मूवी एक्सपीरियंस को और अधिक शानदार बनाएगा.
ALSO READ: Techno Pop 9 भारत में हुआ लांच, मिल रहा 13MP का कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी, जानें डिटेल