Madhya Pradeshसरकारी योजना

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घर पर लगवाएं सोलर पैनल, सरकार देगी 78000 तक का अनुदान

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मुफ्त बिजली और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर सरकार 3 किलोवाट अथवा उससे अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल लगवाने पर 78000 का अनुदान दे रही है

PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की गई है, इस योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलने के साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा, ताप विद्युत केन्द्रों से बिजली उत्पादन के लिए भारी मात्रा में कोयले का दहन किया जाता है जो पर्यावरण के प्रतिकूल है. इस योजना को Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के नाम से भी जाना जाता है.

सोलर पैनल पूरी तरह से नि:शुल्क तथा पर्यावरण के अनुकूल है, बिजली का उपयोग करने वाले आवासीय घरों में सोलर पैनल लगवाकर बिजली के बिल में 30 से 70 प्रतिशत तक की कमी ला सकते हैं, इस संबंध में अधीक्षण यंत्री बीके शुक्ला ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत दो किलोवाट तक की क्षमता वाले छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए 30 हजार प्रति किलोवाट वित्तीय सहायता दी जाती है.

ALSO READ: JIO को मिल सकता है बड़ा झटका, 1 लाख टावर लगाएगा BSNL, जानिए कब शुरू होगी 4G सेवाएं

इसी तरह प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) तीन किलोवाट अथवा उससे अधिक क्षमता के सोलर पैनल लगवाने पर 78 हजार का अनुदान दिया जा रहा है, अधीक्षण यंत्री श्री शुक्ल ने बताया कि छत पर सोलर पैनल लगाने से प्रति किलोवाट 1300 यूनिट बिजली का साल भर में उत्पादन होता है. इस बिजली को नेट मीटरिंग वाली बिजली यानी ग्रिड से जोड़ने पर मासिक बिजली बिल में काफी कमी आती है.

बिजली बेचकर उपभोक्ता कर सकता है कमाई 

नेट मीटरिंग प्रक्रिया के द्वारा लगाया गया मीटर सोलर पैनल से प्राप्त बिजली तथा ग्रिड से ली गई बिजली का आकलन करता है, सोलर पैनल से उत्पादित बिजली यदि घरेलू उपकरणों में उपयोग से अधिक है तो उसे ग्रिड में भेज देता है. जब सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन नहीं होता तब स्वचालित तरीके से ग्रिड से बिजली की आपूर्ति घर में होती रहती है. अगर उपभोक्ता बाकी बची हुई बिजली को ग्रेड में भेजता है तो वह यूनिट के अनुसार कमाई भी कर सकता है.

ALSO READ: BSNL Free Live TV Channel Offer: बीएसएनल का धमाकेदार ऑफर, अब इंटरनेट के साथ मिलेंगे टीवी के 300 चैनल फ्री

PM Surya Ghar Yojana में इस तरह से होगा आवेदन

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply – उपभोक्ता को केवल अतिरिक्त बिजली के लिए ही राशि देनी होती है, इस योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पीएम सूर्य घर डॉट जीओभी डॉट इन अथवा स्मार्ट बिजली एप से आवेदन किया जा सकता है, सरकार द्वारा सोलर पैनल लगाने के लिए वेंडर निर्धारित कर दिए गए हैं. इनसे प्रस्ताव लेकर प्रतिस्पर्धी मूल्य के आधार पर सोलर पैनल लगवाएं.

ALSO READ: PM E-Drive Scheme: अब ईवी कार खरीददारों को मिलेगा तगड़ा लाभ, सरकार देगी सब्सिडी, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!