Mauganj News: मऊगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार
मऊगंज पुलिस ने डेढ़ वर्ष बाद लूट के चौथे आरोपी को बहुती गांव में दबिश देकर किया गिरफ्तार
Mauganj News: मऊगंज जिले मे डेढ़ वर्ष पूर्व युवक के साथ लूट करने वाले फरार चौथे आरोपी को मऊगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाडेय एवं एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मऊगंज अनिल काकडे ने अपनी पुलिस टीम के साथ बहुती गांव में दबिश देकर लाल उर्फ संतोष सोनी पुत्र शिव कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार लाल उर्फ संतोष सोनी ने एक वर्ष पूर्व अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर टड़हर जंगल में बाइक सवार युवक के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और रुपए लूट लिए थे आरोपियों ने मारपीट करते समय का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था.
दो आरोपी घटना दिनांक के एक सप्ताह बाद ही गिरफ्तार हो गए थे जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे. तीसरे फरार आरोपी को पुलिस ने कल 26 सितंबर को गिरफ्तार किया था और आज 27 सितंबर को चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
चार आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
यह पूरी घटना 4 मार्च 2023 को घटित हुई थी खटखरी निवासी विपिन जायसवाल रिश्ते की बहन के साथ बाइक मे सबार होकर रिश्तेदारी से घर लौट रहा था, टड़हर जंगल के समीप पहुंचने पर कल्लू उर्फ सतीश जायसवाल निवासी गाड़ा बहुती, कुलदीप पांडेय निवासी बहुती, विक्की उर्फ जितेंद्र पाडेय निवासी बहुती, लाल उर्फ संतोष सोनी निवासी बहुती चारो ने युवक की बाइक रोक कर पैसों की मांग करने लगे जब बाइक सवार युवक विपिन जायसवाल पैसा देने से मना किया तो चारों आरोपियों ने बेल्ट वा डंडों से जमकर पिटाई की थी.
बेखौफ अपराधियों ने मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था वीडियो में भाई को पीटता देख बहन चिल्लाती रही आरोपियों ने मारपीट के बाद मोबाइल रुपए लेकर मौके से फरार हो गए थे, मारपीट करते समय का वीडियो भी आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पीड़ित अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाना मऊगंज पहुंचा पुलिस ने आनंन-फानन मे लूट का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.
ALSO READ: MP Guest Teacher: मध्य प्रदेश के 70,000 अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका, अब नहीं होंगे नियमित
मऊगंज पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चिन्हित करते हुए कल्लू उर्फ सतीश जायसवाल एवं विक्की उर्फ जितेंद्र पांडेय को घटना दिनांक के एक सप्ताह के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि कुलदीप पांडेय एवं लाल उर्फ संतोष सोनी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था, मऊगंज पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी की दोनों आरोपी गांव आए हुए हैं.
पुलिस ने कल 26 सितंबर को फरार तीसरे आरोपी कुलदीप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया जबकि लाला उर्फ संतोष सोनी पुलिस के हाथ नहीं लगा साइबर सेल की मदद से आज 27 सितंबर को थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ उसके संभावित ठिकानों में दविश दिए तो आरोपी पुलिस के हाथ लग गया, पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए लाला उर्फ संतोष सोनी निवासी बहुती को न्यायालय में पेश कर दिया है.
One Comment