Business Newsसरकारी योजना

 New Suzuki Hayabusa 2025 हुई ग्लोबल बजार में पेश, जल्द होगी भारत मे लांच

सुजुकी ने अपनी सबसे पोपुलर सुपरबाइक हायाबूसा को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है जिसमें पहले से ज्यादा पॉवर, नई कलर स्कीम और कई नए फीचर्स दिए गए हैं. आइये डिटेल से नई हायाबूसा (New Suzuki Hayabusa 2025) के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

New Suzuki Hayabusa 2025: पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी सुजुकी ने ग्लोबल बाजार में अपनी अपडेटेड Hayabusa को पेश कर दिया है. नई बाइक में पहले से ज्यादा पॉवर, नई कलर स्कीम और स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल के अलावा कई फ़ीचर्स को अपडेट किया है. घरेलू बाजार में इस बाइक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. जिन्हें बाइक की जानकारी है वे जरूर इस बाइक की खूबियों के बारे में जानतें होंगे.

 New Suzuki Hayabusa 2025 हुई ग्लोबल बजार में पेश, जल्द होगी भारत मे लांच

कई सारे बाइक लवर्स की ये बाइक एक ड्रीम बाइक है. New Hayabusa 2025 में क्या क्या फ़ीचर्स दिए गए है. कौन-कौन से कलर के साथ पेश किया गया है. भारत मे कब लांच होगी और क्या पहले से ज्यादा पॉवरफुल होगी, आइये जानतें हैं.

New Suzuki Hayabusa 2025 हुई पेश

 New Suzuki Hayabusa 2025 हुई ग्लोबल बजार में पेश, जल्द होगी भारत मे लांच

पॉपुलर सुपरबाइक सुजुकी हायाबूसा को ग्लोबल बाजार में नए कलर, एडवांस फ़ीचर्स के साथ पेश कर दिया गया है. भारत मे होने बाले Bharat Mobility 2025 में इस बाइक को पेश किया जा सकता है और जल्द ही लांच भी किया जा सकता है. आइये इस बाइक के लांच डेट और फ़ीचर्स के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Yamaha R15 V4 Finance Plan: 51 हजार डाउनपेमेन्ट और 5000 की मासिक क़िस्त में खरीदें यह Famous Bike

New Suzuki Hayabusa 2025 लांच डेट

 New Suzuki Hayabusa 2025 हुई ग्लोबल बजार में पेश, जल्द होगी भारत मे लांच

Suzuki Hayabusa 2025 को भारत मे 17 जनवरी से शुरु होने बाले Bharat Mobility 2025 में पेश किया जा सकता है और जल्द ही लांच भी किया जा सकता है.

ALSO READ: Affordable Honda Activa 125: घरेलू बाजार में लांच हुआ फ़ीचर्स लोडेड एक्टिवा, जानिए डिटेल

New Suzuki Hayabusa 2025 इंजन और पॉवर

सुजुकी हायाबूसा में 1340 सीसी का 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 190 PS की पॉवर और 150 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नई Hayabusa के इंजन में कोई भी बदलाब देखने को नही मिलेगा. नई हायाबूसा की पॉवर मौजूदा मॉडल की तरह ही होगी.

ALSO READ: Best-selling नई Honda SP 125 हुई लांच, मिल रही नई डिजाइन और नए फीचर्स

New Suzuki Hayabusa 2025 फ़ीचर्स

नई हायाबूसा में आपको पहले की तरह ही मल्टीपल पावर मोड्स, एक्टिव स्पीड लिमिटर एंटी-लिफ्ट कंट्रोल, हिल होल्ड, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, तगड़ी ब्रेकिंग के लिए ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा नई हायाबूसा को तीन नए कलर के साथ पेश किया गया है,

जिसके बाद यह हायाबूसा मेटैलिक मैट ग्रीन /ग्लास स्पार्कल ब्लैक (COT), ग्लास स्पार्कल ब्लैक/ मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर, और मेटैलिक मिस्टिक सिल्वर / पर्ल विगर ब्लू में उपलब्ध होगी.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!