Best-selling नई Honda SP 125 हुई लांच, मिल रही नई डिजाइन और नए फीचर्स
Honda ने अपने लाइनअप में नई SP 125 को लांच कर दिया है जिसमे आप को पहले से अलग डिजाइन और नए फ़ीचर्स दिए जा रहें हैं. आइये डिटेल से नई Honda SP 125 के बारे में जानतें हैं.
Honda SP 125: घरेलू बाजार में पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनीं हौंडा ने अपने लाइनअप की पसंदीदा बाइक SP 125 को नए अपडेट्स के साथ लांच कर दिया है. इस नई बाइक में आपको डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाब देखने को मिलेंगे. अब आइये यह जान लेतें हैं कि हौंडा की तरफ से,
लांच हुई नई SP 125 के डिजाइन में क्या क्या बदलाब मिल रहे हैं इसके अलावा फ़ीचर्स में क्या क्या बढ़ोत्तरी की गई है और किस कीमत में लांच किया गया है.
New Honda SP 125 कीमत
हौंडा की नई SP 125 के ड्रम ब्रेक बाले वेरिएंट की कीमत 91,771 रुपये एक्स-शोरूम और डिस्क ब्रेक बाले वेरिएंट को 1,00,284 रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है. नई बाइक को पहले के मुकाबले महंगा किया गया है जिसमे ड्रम ब्रेक वेरिएंट को 4,000 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट को लगभग 8,816 रुपये तक महंगा कर दिया गया है.
New Honda SP 125 फ़ीचर्स
हौंडा की नई बाइक में फ़ीचर्स के नाम पर एलईडी लाइट, पहले से शार्प फ्रंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4.2-इंच TFT स्क्रीन, जैसे कई फ़ीचर्स दिए गए हैं जो इस बाइक को पहले से ज्यादा एडवांस बना रहें हैं.
ALSO READ: Kawasaki Ninja 1100SX: कावासाकी ने लॉन्च की Affordable टूरिंग बाइक, जानिए कीमत फीचर्स और डिटेल
Honda SP 125 इंजन
लांच हुई नई हौंडा SP 125 में वही पुराना 124 CC का एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है जो 10.7 bhp की पॉवर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस बाइक (Honda SP 125) का वजन 116 kg का है. फ्यूल टैंक की बात करें तो इस बाइक मे 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
ALSO READ: Best Looking बाइक Zontes 350X हर मामले में है तगड़ी, जानें कीमत और फ़ीचर्स
2 Comments