Honda Activa e Launched: Ola और iQube को टक्कर देने लांच हुई हौंडा एक्टिवा ई, जानें डिटेल
अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहें हैं तो Honda ने Activa e को लांच कर दिया है. आइये जानतें हैं कि हौंडा एक्टिवा ईवी (Honda Activa e) में क्या खास मिल रहा है.
Honda Activa e Launched: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय टू व्हीलर मार्केट और फोर व्हीलर मार्केट में कई गाड़ियां को लांच किया गया और कुछ का लांच अभी होने बाला है. ऐसे में Honda ने Activa Electric को लांच कर दिया गई जिसके डिजाइन को काफी सिंपल रखा गया है.
हौंडा एक्टिवा स्कूटर एक ऐसा स्कूटर है जिसको घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता रहा है. एक समय था जब एक्टिवा स्कूटर के अलावा कोई भी स्कूटर सड़कों में नही दिखता था लेकिन समय बीतता गया और बाजार में और भी कई सारे स्कूटर आ गये जिससे अब ग्राहकों के पास काफी विकल्प मौजूद हो गए.
लेकिन अब घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ी है और इन्ही डिमांड को देखते हुए हौंडा ने अपनी सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक अवतार को लांच कर दिया है. Honda Activa Electric में क्या क्या फ़ीचर्स दिए गए हैं और कितनी रेंज ऑफर की जा रही. आइये डीटेल से जानतें हैं.
Honda Activa e डिजाइन
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के डिजाइन की बात करें तो इसके डिजाइन को काफी ज्यादा सिंपल रखा गया है जिसके हैंडलबार के काउल में LED DRLs, LED हेडलाइट्स, कम्फ़र्टेबल सीट्स, LED टेल लाइट्स, स्वाइपेवल बैटरी, TFT डिस्प्ले जैसे कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं.
Honda Activa e बैटरी और रेंज
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी और रेंज की बात करें तो इस स्कूटर में 1.5kWh की स्वाइपेवल बैटरी दी गई जिसकी टोटल कैपिसिटी 3kWh की है. कंपनीं का दावा है कि नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक एक बार फूल चार्ज होने के बाद 102 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.
ALSO READ: Royal Enfield Scram 440 हुई पेश, मिल रहा ज्यादा पावर और टॉर्क, जानें डिटेल
बैटरी खत्म होने पर हौंडा के स्वाइपेवल बैटरी स्टेशन पर जाकर बैटरी बदल भी सकतें हैं और चार्ज भी कर सकतें हैं. अभी फिलहाल हौंडा के पास ज्यादा स्वाइपेवल बैटरी स्टेशन नही है लेकिन जल्द कंपनीं कई सारे स्टेशन बनाएगी जिसकी शुरुआत बेंगलुरू में 84 स्वैपिंग स्टेशन बनाकर हो चुकी है.
Honda Activa E पॉवर
इस हौंडा स्कूटर इलेक्ट्रिक में आपको 6kW का पीक आउटपुट मिलेगा जो सिर्फ 7.3 सेकंड में 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ सकती है. Honda Activa e की टॉप स्पीड 80kmph है.
ALSO READ: Kawasaki Ninja ZX-4RR 2025 भारत में नए रंगों के साथ हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
Honda Activa e की कब शुरू होगी डिलीवरी
अगर आप यह जानना चाहतें हैं कि हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa e) की डिलीवरी कब शुरू होगी तो अभी तो इसको लांच किया गया है और जनवरी 2025 में इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा और उसी समय बुकिंग भी शुरू की जा सकती है. Honda Activa Electric की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी.
One Comment