Kawasaki Ninja ZX-4RR 2025 भारत में नए रंगों के साथ हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
अगर आपको बाइक राइड का शौक है और अभी आप शुरुआत करना चाहतें हैं तो Kawasaki Ninja ZX 4RR लांच हो गई है. कावासाकी ने इस बाइक को नए रंगों के साथ लांच किया है. ZX 4RR को किस कीमत में खरीदा जा सकता है और क्या क्या फीचर्स मिलतें हैं, आइये जानते हैं
Kawasaki Ninja ZX-4RR 2025: पॉवरफुल और फ़ीचर्स लोडेड बाइक को बनाने बाली जापानी कंपनी Kawasaki ने घरेलू बाजार में पहले से उपलब्ध ZX 4RR को अपडेट करके लांच कर दिया है. यह कंपनी की Ninja ZX 4RR 2025 है जिसे कंपनीं ने ग्लोबल मार्केट में शोकेस करके,
अब भारत में भी लांच कर दिया है. नए कावासाकी की 4 सिलेंडर Ninja ZX-4RR 2025 में क्या-क्या पहले से नया दिया गया है, साथ ही इसे अब कितनी कीमत देकर खरीदा जा सकता है, आइये जानतें हैं.
Kawasaki Ninja ZX-4RR 2025: इंजन
घरेलू बाजार में कावासाकी की सबसे छोटी 4 सिलेंडर बाइक निंजा ZX-4RR 2025 में 399 सीसी का लिक्विड-कूल्ड फ़ोर सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 77 bhp की पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. Ninja ZX 4RR में छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
Kawasaki Ninja ZX-4RR 2025: फीचर्स
कावासाकी निंजा ZX-4RR 2025 में ट्विन-एलईडी हेडलाइट्स, अपस्वेप्ट टेल स्टाइलिंग शार्प फेयरिंग, USD फोर्क, फ्रंट में 290 मिमी की डुअल डिस्क, रियर में 220 मिमी की डिस्क ब्रेक, राइडिंग मोड़ जिसमे स्पोर्ट, रोड, रेन और कस्टम मोड़ मिलता है,
इसके अलावा इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, TFT डिस्प्ले मिलता है. इस नई बाइक को नए कलर ऑप्शन जिसमे ब्लिज़र्ड व्हाइट, लाइम ग्रीन,एबोनी के साथ लांच किया गया है.
ALSO READ: Bike Care Tips: बाइक में चाहिए माइलेज और रखना है सालो साल नई तो अपनाये ये टिप्स
Kawasaki Ninja ZX-4RR 2025: कीमत
नई कावासाकी Ninja ZX-4RR को 9.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया गया है. नई बाइक की कीमत को 32,000 रुपये तक बढ़ाया गया है.