Business News

Top 10 Cheapest Bikes In India 2024: भारत में बिकने वाली 10 सबसे सस्ती बाइक्स जो अच्छे माइलेज के साथ जीत रही करोड़ लोगों का दिल

Top 10 Cheapest Bike: अगर आप एक सस्ती और अच्छी मोटरसाइकिल लेना चाहतें हैं तो इनमें से एक बन सकती हैं आपकी पहली पसंद - Top 10 Cheapest Bikes In India 2024

Top 10 Cheapest Bikes In India 2024: डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों से ज्यादातर लोग परेशान है ऐसे में अगर आप आज के समय में एक सस्ती और लो मेंटिनेस एवं अच्छी माइलेज वाली गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस खोज को थोड़ा आसान बनाने वाले हैं. इस लिस्ट में हम आपके लिए Value For Money Bike लेकर आए हैं जो करोड़ों लोगों का दिल जीत रही हैं आज हम आपकी खोज को थोड़ा आसान करेंगे और साथ ही उन 10 मोटरसाइकिल का नाम बताएंगे जो सस्ती होने के साथ साथ वैल्यू फ़ॉर मनी भी हैं.

ALSO READ: Suzuki Hayabusa: आखिर क्यों सुजुकी हायाबूसा को सारी बाइकों का बाप कहा जाता है, जानिए खास बातें

भारत में कई सारे ऐसे लोग भी है जो गांव में रहतें हैं और उनके गांव का रास्ता ऐसा होता है जहां एक फोर व्हीलर वाहन का जाना और आना बहुत मुश्किल है इसलिए उनके लिए टू व्हीलर लेना ज्यादा अच्छा ऑप्शन होता है. इसलिए देश में ज्यादा से ज्यादा लोग एक टू व्हीलर लेना उचित समझते हैं.

भारत में ऐसा शायद ही कोई घर होगा जहां टू व्हीलर ना हो, लेकिन इतने बड़े टू व्हीलर मार्केट होने की वजह से यहां पर अपने लिए एक बेहतर बाइक चुनना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए हम इस आर्टिकल की मदद से आपकी खोज को थोड़ा सरल बनाने की कोशिश करेंगे. हमने नीचे 10 उन बाइकों की लिस्ट बनाई हैं जो सस्ती होने के साथ साथ वैल्यू फ़ॉर मनी भी हैं.

ALSO READ: Top 5 best selling car march 2024: टाटा की इस गाड़ी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड और किया मारुति सुजुकी को भी पीछे, जानिए डिटेल्स

Top 10 Cheapest Bikes In India 2024

1. Hero HF Deluxe – हीरो भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है. और यह उसकी सबसे ज्यादा बिकने बाली बाइकों में से एक है. इस बाइक की कीमत 60,308 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

2. Bajaj Platina 100 – भारत की ही कंपनी बजाज ने इस बाइक को उन लोगों के लिए बनाया था जिन्हें एक माइलेज बाली मोटरसाइकिल चाहिए थी. प्लेटिना की कीमत 63,130 रुपये (एक्स-शोरूम) है

3 TVS Sport – टीवीएस स्पोर्ट उन लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प है जिन्हें कंफर्ट के साथ अच्छा माइलेज चाहिए. कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 64,050 रुपये ( एक्स-शोरूम) है.

4. Bajaj CT 110X – बजाज ने इस बाइक को खासकर उन लोगो के लिए बनाया है जिन्हें थोड़े खराब रास्तों से आना-जाना पड़ता है. इस बाइक की कीमत 66,298 रुपये ( एक्स-शोरूम) है – Top 10 Cheapest Bikes In India 2024

5. Bajaj Platina 110 – इस बाइक में माइलेज के साथ थोड़ी पॉवर भी ज्यादा मिलती है. इस बाइक की कीमत 69,216 रुपये ( एक्स-शोरूम ) है.

6. Honda CD Dream – हौंडा की इस बाइक में भी अच्छा माइलेज देखने को मिलता है. इस बाइक की कीमत 70,315 रुपये ( एक्स-शोरूम) है.

7. Hero Splendor Plus – यह बाइक भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर मोटरसाइकिल है. इसकी कीमत 71,176 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इतना ही नहीं यह नौजवान से लेकर बड़े बुजुर्गों को की भी पहली पसंद है.

8 Bajaj CT 125X – जिन लोगो को खराब रास्तों में रोजाना आना जाना पड़ता है साथ ही उन्हें थोडी पावरफुल बाइक चाहिए तो उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हैं.
इस बाइक की कीमत 71,354 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

9. TVS Star City Plus – इस लिस्ट के 9 नंबर पर टीवीएस की तरफ से आने वाली टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक आती है जो मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक परफेक्ट मोटरसाइकिल है. इस बाइक की कीमत 72,705 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

10. TVS Radeon – टीवीएस की कई ऐसी गाड़ियां हैं जो मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेहतरीन है इसी में से टीवीएस रेडियन भी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 73,794 रुपये हैं.

ALSO READ: Upcoming Cars: भारत में जल्द लांच होंगी यह कारें, Maruti Dzire से लेकर थार भी इस लिस्ट में है शामिल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!